पंजाब सरकार ने नई स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा देगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन का काम 23 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड बनाने की प्रक्रिया पहले चरण में सिर्फ 2 जिलों में शुरू की जाएगी. हालांकि बाद में इस योजना के रजिस्ट्रेशन का काम पूरे सूबे में शुरू किया जाएगा. इस योजना के तहत सूबे के हर नागरिक को मुफ्त और बेहतर इलाज मिलेगा.
इन 2 जिलों में सबसे पहले होगा रजिस्ट्रेशन-
पंजाब में सीएम भगवंत मान की नई स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए कागजी प्रक्रिया कल यानी 23 सितंबर से शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि इस योजना के लिए सरकार ने सबसे पहले सूबे के बरनाला और तरनतारन जिले से शुरुआत की है. इस प्रोसेस को पूरा होने में 2 से 3 दिन का वक्त लगेगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि कैंपों में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाएं.
128 मेडिकल कैंप में होगा रजिस्ट्रेशन-
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पंजाब के लोगों को अच्छी सुविधाएं मुहैया करना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले हमने सूबे के लोगों से वादा किया था कि 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. इसकी कल से शुरुआत हो रही है. बरनाला और तरनतारन में करीब 128 मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे. लोग इन कैंपों में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
रजिस्ट्रेशन के लिए क्या है जरूरी-
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को कुछ जरूरी चीजों को अपने साथ लेकर जाना होगा. इसमें पासपोर्ट, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं होगी. रजिस्ट्रेशन पूरा होने में 10 से 12 दिन का वक्त लगेगा. इसके बाद लोग हेल्थ कार्ड का लाभ उठा सकेंगे.
परिवार में किसको मिलेगा इसका लाभ?
इस योजना में पंजाब सरकार 500 निजी अस्पतालों को भी शामिल करेगी. इतना ही नहीं, आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ाकर 1000 की जाएगी. सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उठा सकते हैं. परिवार के हर सदस्य को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: