कैंसर व आंखों की जांच के लिए AI Screening शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह पहल ACT Grants नामक नॉन-प्रोफिट संगठन के सहयोग से लागू की गई है.

AI Generated Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

पंजाब सरकार ने Artificial Intelligence – AI पर आधारित मुफ़्त स्क्रीनिंग सिस्टम की शुरुआत की है. यह पहल देश में अपनी तरह की पहली है, जिसका उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और आंखों के दोष की शुरुआती पहचान करना है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह पहल ACT Grants नामक नॉन-प्रोफिट संगठन के सहयोग से लागू की गई है. पहले चरण में आठ जिलों में पोर्टेबल, रेडिएशन-फ्री और एआई-इनेबल्ड टूल लगाए गए हैं.

कौन-कौन से उपकरण लगाए गए

  • Thermalytix (Niramai)- स्तन कैंसर की जांच के लिए
  • Smart Scope (Periwinkle)- गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की जांच के लिए
  • Portable Autorefractometer (Forus Health)- आंखों की रोशनी और रिफ्रेक्टिव एरर की जांच के लिए

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में इन टूल्स का लाइव प्रदर्शन भी किया गया. डॉ. बलबीर सिंह का कहना है कि रोकथाम और शुरुआती पहचान ही प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं की कुंजी हैं. इन आधुनिक उपकरणों की मदद से हम ग्रामीण इलाकों तक स्क्रीनिंग सेवाएं पहुंचा रहे हैं. अब न डर होगा, न खर्च और न ही पहुंच की दिक्कत.

उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह पहल पंजाब को एआई-बेस्ड पब्लिक हेल्थ इनोवेशन का अग्रणी राज्य बनाएगी.

मुफ्त और सुरक्षित जांच

  • जांच पूरी तरह निःशुल्क होगी.
  • किसी हेल्थ कार्ड की जरूरत नहीं है.
  • डिजिटल रिपोर्ट कुछ ही मिनटों में स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी.
  • आधिकारिक रिपोर्ट 24 घंटों के भीतर मरीज को दी जाएगी.
  • स्क्रीनिंग प्राइवेसी कैबिन में होगी, जहां केवल मरीज की एंट्री होगी.
  • यह प्रोसेस रेडिएशन-फ्री और पूरी तरह सुरक्षित है.
  • जिलों में उपकरणों की तैनाती
  • ब्रेस्ट कैंसर के लिए 5 Thermalytix उपकरण
  • सर्वाइकल कैंसर के लिए 10 Smart Scope उपकरण
  • अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, पटियाला और संगरूर में लगाए गए कैंसर जांच के लिए टूल. 

आंखों की जांच

  • रिफ्रेक्टिव एरर जांच के लिए 20 Portable Autorefractometer
  • लगाए गए जिले: अमृतसर, लुधियाना, फरीदकोट, तरनतारन और गुरदासपुर

अपवर्तक त्रुटि (Refractor Error) क्या है?
अपवर्तक त्रुटि आंखों की एक आम समस्या है, जिसमें प्रकाश रेटिना पर सही तरह से केंद्रित नहीं हो पाता. इसके कारण निकट दृष्टि दोष (Myopia), दूर दृष्टि दोष (Hyperopia) और धुंधली दृष्टि जैसी समस्याएं होती हैं. यह स्थिति चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस या लेजर सर्जरी से सुधारी जा सकती है.

स्टाफ की नियुक्ति

हर केंद्र पर पर्याप्त लोगों की तैनाती होगी:

  • 2 कार्यक्रम प्रबंधक
  • 2 ऑप्टोमेट्रिस्ट (सरकारी नियुक्त)
  • 2 पेशेंट नेविगेटर
  • हर एक डिवाइस पर 1 ऑपरेटर

लक्ष्य और आंकड़े

  • प्रतिदिन 600 आंखों की जांच
  • प्रतिदिन 300 स्तन और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
  • ICMR राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री (2024): पंजाब में 42,288 नए कैंसर मामले, पिछले साल से 7% ज्यादा.
  • NFHS-5 सर्वे के हिसाब से 30–49 आयु वर्ग की केवल 0.3% महिलाओं ने स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग कराई.
  • सर्वे के मुताबिक, 2.4% महिलाओं ने सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग कराई.

इस नई एआई-आधारित स्क्रीनिंग प्रणाली से बीमारी की शुरुआती पहचान होगी, जिससे समय पर इलाज संभव होगा और हजारों ज़िंदगियां बचाई जा सकेंगी. साथ ही, बड़े अस्पतालों पर दबाव कम होगा और पंजाब एआई-आधारित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण बनेगा.

----------End---------

 

Read more!

RECOMMENDED