Mobile Screen और Street Light कर सकती है दिल की सेहत खराब... बिगड़ रही बॉडी क्लॉक

रिसर्च में बताया गया है कि रात में आर्टिफिशियल रोशनी के संपर्क में रहना (Night Light Exposure) दिल की सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है. यह स्टडी ऑस्ट्रेलिया के फ्लिंडर्स हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ने की.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

अगर आपको भी है रात में खिड़की या पर्दे खोलकर सोने की आदत और कमरे में स्ट्रीट लाइट या अन्य आर्टिफिशियल रोशनी मंद-मंद चमकती रहती है, तो सावधान हो जाइए. यह आदत दिल की बीमारियों का कारण बन सकती है. जून 2025 में प्रकाशित एक नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिसर्च में बताया गया है कि रात में रोशनी के संपर्क में रहना (Night Light Exposure) दिल की सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है. यह स्टडी ऑस्ट्रेलिया के फ्लिंडर्स हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ने की.

बॉडी क्लॉक पर असर डालती है आर्टिफिशियल रोशनी
स्टडी के अनुसार, अच्छी नींद के लिए अंधेरा वातावरण बेहद ज़रूरी है, क्योंकि इससे शरीर की आंतरिक घड़ी यानी सर्केडियन रिदम (Circadian Rhythm) संतुलित रहती है. यह आंतरिक घड़ी सिर्फ सोने-जागने के समय को ही नहीं, बल्कि ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर लेवल और कई दूसरी फिजिकल एक्टिविटीज को भी कंट्रोल करती है.

रात में टीवी, स्ट्रीट लाइट, मोबाइल फोन और लैम्प जैसी आर्टिफिशियल लाइट्स के संपर्क में आने से यह बायोलॉजिकल क्लॉक गड़बड़ा जाती है. इससे शरीर में हाइपरकोएगुलेबिलिटी (Hypercoagulability) की समस्या हो सकती है, यानी ब्लड क्लॉट्स बनने का खतरा बढ़ जाता है, जो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बन सकता है.

क्या रहा रिसर्च की रिजल्ट 

  • इस रिसर्च में 88,905 वयस्कों के डेटा का विश्लेषण किया गया.
  • प्रतिभागियों ने कलाई पर सेंसर पहनकर एक हफ्ते तक रात में लाइट एक्सपोज़र को ट्रैक किया.
  • करीब 10 साल तक इन लोगों पर फॉलो-अप किया गया.
  • जिन लोगों को रात में सबसे ज्यादा रोशनी का एक्सपोज़र मिला, उनमें दिल की गंभीर बीमारियों का खतरा ज्यादा पाया गया.
  • इन बीमारियों में कोरोनरी आर्टरी डिजीज, हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर, एट्रियल फिब्रिलेशन और स्ट्रोक शामिल हैं.
  • रिसर्च में लाइफस्टाइल और जेनेटिक फैक्टर्स को भी ध्यान में रखा गया.

किसे है ज्यादा खतरा?
स्टडी के मुताबिक, महिलाओं में हार्ट फेल्योर और कोरोनरी आर्टरी डिजीज का खतरा पुरुषों की तुलना में ज्यादा है. वहीं युवा वयस्कों में हार्ट फेल्योर के अलावा एट्रियल फिब्रिलेशन का खतरा बढ़ जाता है.

दिल की सेहत के लिए अपनाएं ये उपाय

  • सोते समय पर्दे पूरी तरह बंद रखें ताकि कमरे में रोशनी न आए.
  • सोने से पहले मोबाइल और टीवी का इस्तेमाल न करें.
  • बेडरूम में सोने से पहले लैम्प या नाइट लाइट बंद करें या डिम लाइट का उपयोग करें.

नोट: यह रिपोर्ट सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए हमेशा डॉक्टर की सलाह लें.

----------------End----------------


 

Read more!

RECOMMENDED