Ayurvedic Medicine Stress Win: तनाव-हाई बीपी सहित इन 4 बीमारियों से राहत दिलाएगी 1 हर्बल दवा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और IIT BHU का दावा  

BHU Research: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी हर्बल दवा को बनाया हो, जो एक साथ बीमारियों को दूर भगा देगी. आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार की गई इस दवा का नाम स्ट्रेस विन रखा गया है.

Banaras Hindu University and IIT BHU created Ayurvedic Medicine Stress Win
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार दवा का नाम है स्ट्रेस विन 
  • हाइपरटेंशन, हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल और मोटापे जैसी बीमारियों को दूर भगाएगी यह दवा

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) और आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी हर्बल दवा को बनाया हो, जो एक साथ चार बीमारियों को दूर भगा देगी. आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार की गई इस दवा का नाम स्ट्रेस विन रखा गया है.

स्ट्रेस विन के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दवा हाइपरटेंशन, हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल और मोटापे जैसी बीमारियों से लड़ने में मददगार है. इस दवा पर किए गए शोध का प्रकाशन डिस्कवर अप्लाइड साइंस नाम के वैश्विक जनरल में किया गया है. WHO के मुताबिक साल 2019 तक दुनिया में 1.3 अरब लोग हाई ब्लड प्रेशर से प्रभावित हुए हैं. इसमें भारत की भी स्थिति गंभीर है. ऐसे में यह हर्बल दवा बेहद कारगर साबित होगी.

इन्होंने तैयार की है हर्बल दवा
स्ट्रेस विन दवा को बनाने के लिए किए गए शोध में बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के डॉक्टर संजीव कुमार, जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. अमरेश कुमार सिंह, डॉ. अनिर्बन रॉय, आईआईटी बीएचयू के फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग विभाग की डॉ. पूनम पाल और उनकी टीम शामिल है.

आयुर्वेदिक औषधि से बनाई गई है हर्बल दवा 
स्ट्रेस विन दवा को बनाने में अश्वगंधा, पुष्करमूल, जटामांसी जैसी आयुर्वेदिक औषधियों का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया गया है. अलग-अलग परीक्षणों में इसे परखा गया है. इस दवा के नियमित उपयोग करने से वजन कम हो सकता है. इतना ही नहीं शरीर में मौजूद अन्य हानिकारक तत्व भी कम होते हैं. यह दवा हृदय रोगियों के लिए भी बहुत कारगर है. यदि शुरुआती दौर में कोई भी व्यक्ति हाइपरटेंशन और हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहा है तो उसे यह दवा बहुत फायदा पहुंचाएगी.

ऐसे मरीजों के लिए रामबाण है यह दावा
डॉ. अमरीश कुमार ने बताया कि हाइपरटेंशन और हाई ब्लड प्रेशर वर्तमान समय में साइलेंट किलर की तरह लोगों के जान की दुश्मन बनी हुई है. उन्होंने दावा किया कि यह हर्बल औषधि इन समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को राहत देगी. इस दवा के नियमित सेवन से कोलेस्ट्रॉल भी सामान्य स्तर तक पहुंच जाता है. उन्होंने बताया कि हमने इस हर्बल दवा को अलग-अलग एक्सपर्ट की टीम बनाकर तैयार किया है. जूलॉजी विभाग और आईआईटी बीएचयू के फार्मास्यूटिकल विभाग ने हमारी मदद की है.

अलग-अलग परीक्षणों में परखा गया 
डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि साल 2021 में इस हर्बल दवा को बनाने पर काम करना शुरू किया गया. अलग-अलग परीक्षणों में इसे परखा गया है. चूहों पर इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल हो चुका है. 25 से अधिक मरीजों का क्लिनिकल ट्रायल किया गया है. उन्होंने बताया कि अगले एक से दो महीने में क्लीनिकल ट्रायल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. उसके बाद इसे आम मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. अभी मरीजों को ओपीडी में यह दवा निशुल्क दी जा रही है और उनका रिजल्ट देखा जा रहा है.


 

Read more!

RECOMMENDED