दिल्ली के एम्स में मरीजों के इलाज को और भी बेहतर बनाने के लिए कोबोटिक्स सेंटर की शुरूआत की गई है. इस सेंटर में मेडिकल के छात्र इलाज से पहले रोबोट पर ट्रायल कर रहे हैं. इसी सेंटर में बने ICU में डॉक्टर इंजीनियर और IT पेशेवरों की मदद से रोबोट का इलाज कर रहे हैं.
Improve the treatment of patients, Cobotics Center has been started in AIIMS, Delhi.