आज की ये खबर आइसक्रीम से जुड़ी है जो बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी बेहद पसंद है. खासतौर पर गर्मी में इसके लिए चाहत बढ़ जाती है लेकिन आइसक्रीम खाते हुए ज्यादातर लोग स्वाद पर तो ध्यान देते हैं लेकिन उसके पैकेट पर नहीं. यानी आइसक्रीम की क्वालिटी क्या है, उसकी एक्सपाइरी डेट क्या है, इन जरूरी बातों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. यहां तक कि बहुत लोग डेयरी प्रोडक्ट और फ्रोजन डेजर्ट का भी फर्क नहीं समझते. आइसक्रीम खाने में समस्या नहीं है लेकिन आइसक्रीम आपकी और खासतौर पर बच्चों की सेहत ना बिगाड़ दें. इसके लिए सावधानी वाला हॉर्न बजाना जरूरी है.
Today's news is related to ice cream, which is very much liked by children as well as elders. The desire for it increases especially in summer, but while eating ice cream, most of the people pay attention to the taste but not on its packet.