आज की ये खबर भुलने वाली बीमारी से जुडी है. जो बडी तेजी से युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है. ये अल्जाइमर या डिमेंशिया नहीं है, बल्कि इसका नाम स्यूडो डिमेंशिया है. अगर आप भी अक्सर किसी का नाम भूल जाते हैं. जरूरी काम भूल जाते हैं. तो हो सकता है कि आप इस बीमारी के शिकार हों. इस बीमारी को लेकर डॉक्टर सतर्क कर रहे हैं
Today's news is related to amnesia. Which is rapidly engulfing the youth. This is not Alzheimer's or dementia, but its name is pseudo dementia. If you also often forget someone's name. Forget important work. So it is possible that you may be a victim of this disease.