हम बगैर सोचे समझे बच्चों के हाथों में अपना फोन दे देते हैं. शुरू में बच्चे को अच्छा लगता है लेकिन धीरे धीरे उसे लत लग जाती है. ज्यादातर लोग बच्चों की जिद की वजह से उनको फोन दे देते हैं. ऐसे भी लोग हैं जिनको इस बात से खुशी होती है कि उनका बच्चा स्मार्टफोन यूज करना जानता है, यूट्यूब या इंटरनेट से वाकिफ है लेकिन एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि कम उम्र से स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की दिमागी सेहत पर इसका खराब असर पड़ता है.
A new study has put light on how mobile phone affects the health of kids. According to a study, the mental health of children who used smartphones from an early age was found to be weak.