दुनिया के कई देशों समेत भारत में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें नए वेरिएंट्स LF.7 भी शामिल है. विशेषज्ञों का कहना है कि "ये कोरोना वाइरस तो अब एक जिंदगी का हिस्सा बदला जा रहा है तो अभी जो ये नया वेरिएंट बन रहा है, आ रहा है उससे फियरफुल होने की जरूरत नहीं है, लेकिन केयरफुल होने की जरूरत है" स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है, खासकर कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को विशेष ख्याल रखने की सलाह दी गई है.