कोरोना की दूसरी लहर का भयावह दौर गुजरे अरसा हो गया है, लेकिन आफत अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई. जो कोरोना से संक्रमित हुए थे, करीब साल भर बाद भी उनका दिल महफूज नहीं है. यानी संक्रमण का असर ऐसा हुआ है कि अभी भी लोग दिल से जुड़ी बीमारियों का सामना कर रहे हैं. अमेरिका की एक नई रिसर्च के मुताबिक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों के लिए रिस्क बरकरार है. ऐसे मरीज जो अस्पताल नहीं गए, उनके लिए भी खतरा है. दिल्ली में भी कोरोना से करीब एक साल पहले संक्रमित हो चुके लोग अब डॉक्टर के पास दिल से जुड़ी समस्या लेकर जा रहे हैं. देखें रिपोर्ट.
The third wave of COVID seems to be over, but the impact of coronavirus still exists. In a recent US study, researchers have revealed that people who have had COVID-19 are at high risk of developing heart disease. Watch this report.