बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. एनडीए ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है. वहीं तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. इस बार का चुनाव इसलिए भी खास था क्योंकि मैदान में सिर्फ सियासी चेहरे ही नहीं, बल्कि मनोरंजन जगत से जुड़े बड़े सितारे भी उतरे थे. जानिए, कौन-कौन से स्टार चुनावी जंग में जीत के कगार पर पहुंचे और किसकी नाव डूब गई.
बड़े नेताओं की स्थिति पर नजर डालें तो राघोपुर से तेजस्वी यादव फिलहाल कई हजार वोटों से आगे चल रहे हैं और वह NDA उम्मीदवार सतीश यादव को पीछे छोड़ते दिख रहे हैं. वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप महुआ सीट हार चुके हैं. तारापुर से सम्राट चौधरी लगातार आगे चल रहे हैं, जबकि रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली है.
बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की बहन भी चुनावी मैदान में उतरी हैं. दिव्या गौतम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के टिकट पर पटना की दीघा सीट से उम्मीदवार थीं हालांकि वो भाजपा के संजीव चौरसिया से चुनावी मैदान में हार गई हैं.
फेमस सिंगर रितेश पांडे जन सुराज पार्टी के टिकट पर करगहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे रितेश पांडे का सुपरहिट गाना 'हैलो कौन' यूट्यूब पर 900 मिलियन से अधिक बार देखा गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भोजपुरी गाना है. रितेश चुनावी जंग हार चुके हैं.
चनपटिया विधानसभा सीट से जन सुराज के उम्मीदवार मनीष कश्यप लगभग हार की कगार पर हैं.
द प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से पुष्पम प्रिया बीजेपी के संजय सरावगी से हार गई हैं. उन्हें सिर्फ 1403 वोट मिले हैं.
लोकगायिका मैथिली ठाकुर दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनावी मैदान में हैं. मैथिली ठाकुर का ये पहला विधानसभा चुनाव है. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. मैथिली 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीत चुकी हैं.
छपरा की सीट से RJD के टिकट पर उतरे खेसारी लाल यादव भाजपा की छोटी कुमारी से करीब 5000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस बार खेसारी ने ऐसा धुआंधार प्रचार किया कि उनकी रैलियों में आई भीड़ से उनकी जीत को पक्का मान लिया गया. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि खेसारी का स्टारडम वोटों में तब्दील हो पाएगा या नहीं, ये देखने वाली बात रहेगी.