जयपुर के प्रतिष्ठित जवाहर कला केन्द्र में भारतीय सेना की ओर से एक भव्य, गरिमामय और भावनाओं से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारतीय सेना के सिम्फनी बैंड की शानदार प्रस्तुति रही, जिसने देशभक्ति गीतों और सुमधुर धुनों के माध्यम से पूरे सभागार को राष्ट्रप्रेम की भावना से भर दिया. जैसे ही बैंड की धुनें गूंजीं, दर्शकों में रोमांच और गर्व की लहर दौड़ गई और माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने की. अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना केवल देश की सीमाओं की रक्षा करने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ निभा रही है.
इस अवसर पर सेना द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी गई. विशेष रूप से आर्मी वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) के योगदान को रेखांकित किया गया, जो सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता जैसे क्षेत्रों में निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों की ओर से AWWA को स्कूटी और आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया. महात्मा गांधी अस्पताल की ओर से एम. एल. स्वर्णकार ने 12.5 लाख रुपये की सहायता राशि भेंट की, जबकि जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने 10 लाख रुपये का सहयोग देकर सेना के कल्याण प्रयासों को सशक्त बनाया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेना के जवानों के परिजन भी उपस्थित रहे. उन्होंने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार जयपुर में आर्मी डे परेड का इतना भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिससे शहर में गर्व और उल्लास का माहौल है. परिजनों ने बताया कि आज के कार्यक्रम को देखकर उन्हें सेना के प्रति और भी अधिक सम्मान व गर्व की अनुभूति हुई.
गौरतलब है कि जयपुर इस वर्ष 15 जनवरी को आयोजित होने वाली आर्मी डे की राष्ट्रीय परेड का ऐतिहासिक साक्षी बनने जा रहा है. इस बार आर्मी डे की थीम “भारतीय सेना: शौर्य एवं बलिदान की परंपरा” रखी गई है. इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. महल रोड पर प्रस्तावित परेड को लेकर सेना द्वारा लगातार रिहर्सल की जा रही है, जिसमें टैंक, हेलिकॉप्टर और सेना की टुकड़ियों के रोमांचक दृश्य राजधानीवासियों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं और पूरे शहर में देशभक्ति का उत्सव सा माहौल बना हुआ है.