महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों में वोटिंग हो रही है. इस दौरान पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी कतारें देखने को मिली. इन चुनावों में सचिन तेंदुलकर, परेश रावल, किरण राव, जॉन अब्राहम जैसे दिग्गजों वोट डालते दिखाई दिए. इस दौरान कई दिग्गज अपनी फैमिली के साथ वोट डालने पहुंचे. इसमें सीएम देवेंद्र फडणवीस, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, सोनाली बेंद्रे, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल, मौहन भागवत जैसे दिग्गज शामिल हैं.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्र ने भी बीएमसी चुनाव में वोट डाला. इस दौरान उनके पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर बहल ने भी वोट डाला. तीनों साथ ही वोट डालने पहुंचे.
महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव में वोटिंग हो रही है. इस दौरान नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वोट डाला. इस दौरान उनकी फैमिली भी साथ रही. गडकरी ने अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ वोट डालने पहुंचे.
बीएमसी इलेक्शन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे अमित ठाकरे और परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद रहे. सभी ने वोट डाला.
बीएमसी चुनाव में शिव सेना (यूबीटी) चीफ और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी वोट डाला. उन्होंने अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे, बेटे आदित्य ठाकरे और तेज ठाकरे के साथ वोट डाला.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नगर निकाय चुनाव में वोट डाला. सीएम ने अपनी फैमिली के साथ नागपुर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन इलेक्शन में वोट डाला. उनके साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस और मां भी ने भी वोट डाला.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीएमसी चुनाव में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ उनकी फैमिली भी मौजूद रही. फैमिली के सदस्यों ने भी वोट डाला.