Weather Update: देश के कई हिस्सों में सर्दी का कहर जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मध्य भारत के कुछ इलाकों जैसे मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आज कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है. वहीं उत्तर भारत में ठंड तो है, लेकिन कोल्ड वेव मुख्य रूप से दक्षिण और मध्य हिस्सों में केंद्रित है. साथ ही उत्तर-पूर्वी राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा, जो यात्रा को मुश्किल बना सकता है. तो आइए, विस्तार से जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली में आज ठंड से हल्की राहत
सबसे पहले दिल्ली की बात करें तो, राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा छाया हुआ था, लेकिन आज से राहत मिलने की उम्मीद है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 दिसंबर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जिससे कोहरा धीरे-धीरे छटेगा. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं दिन में धूप निकलेगी. AQI स्तर 'बहुत खराब' कैटेगरी में 300-400 के बीच बना हुआ है.
उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की उम्मीद
उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी ठंड का असर दिख रहा है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सुबह-शाम कोहरा रहेगा, लेकिन दिल्ली की तरह यहां भी आज से सुधार शुरू हो सकता है. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री के करीब रहेगा. जयपुर में ठंडी हवाएं चलेंगी तापमान 12 से 24 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है. अमृतसर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 5-8 डिग्री तक गिर सकता है. कुल मिलाकर उत्तर भारत में सर्दी का जोर है, लेकिन कोई भारी बारिश या तूफान की चेतावनी नहीं है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की ओर चलें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है. IMD ने चेतावनी दी है कि 13 दिसंबर को विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है. भोपाल और हैदराबाद में न्यूनतम तापमान 10-15 डिग्री तक रहेगा, जबकि दिन में 26-28 डिग्री तक गर्मी महसूस होगी. पुणे और नागपुर में भी ठंड बढ़ेगी.
दक्षिण भारत में मौसम गर्म
दक्षिण भारत में मौसम गर्म और खुशनुमा है. चेन्नई में आज तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, आर्द्रता ज्यादा होने से उमस महसूस हो सकती है. बेंगलुरु में 18-26 डिग्री, हैदराबाद में 18-28 डिग्री तक पारा जा सकता है. दक्षिणी राज्यों में बारिश की कोई बड़ी संभावना नहीं है, लेकिन अंडमान-निकोबार में गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.
कोलकाता
पूर्वी भारत में कोलकाता में न्यूनतम 17 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री मौसम बना रहेगा. पटना और रांची में ठंड बढ़ रही है, तापमान 13-25 डिग्री के आसपास रह सकता है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में घना कोहरा बना रहेगा, ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतें.
पहाड़ी राज्यों में कड़ाके की ठंड
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर का सुबह का तापमान -2 से माइनस 3 डिग्री के आसपास जा सकता है. जम्मू में 8-9 डिग्री. दिन में अधिकतम 10-13 डिग्री तक हो सकता है. ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की वजह से ठंड और बढ़ेगी. IMD ने 13 दिसंबर से हल्की बर्फबारी या बारिश की संभावना जताई है. बाहर निकलते समय पूरी बॉडी कवर करें, जैकेट, दस्ताने और टोपी जरूर पहनें.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल के मनाली में आज सुबह का तापमान लगभग -8 डिग्री दर्ज किया गया है. जिसके बाद भी दिन का तापमान केवल 4 डिग्री तक जाने की संभावना. हिमाचल के कुछ इलाकों में हो रहे बर्फबारी के कारण उत्तरी भारत के इलाकों में ठिठुरन और गलन बढ़ेगी. बाहर निकलते समय गरम जैकेट, टोपी और दस्ताने पहन कर ही निकलें.
जानें शहरों का AQI स्तर
दिल्ली NCR: 300 से 400 के बीच रहेगा
मुंबई: 100 से 200 के बीच
बेंगलुरु: 150 से 250 के बीच
पटना: 450 से 550 के बीच
लखनऊ: 500 से 600 के बीच
कोलकाता: 350 से 450 के बीच
ये भी पढ़ें: