जारी है कोरोना का कहर! पुणे के एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के 13 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एम आई टी ने तुरंत एहतियाती कदम उठाते हुए बाधित छात्रों का इलाज शुरु कर दिया है. साथ ही ये हिदायत दी गई है कि पुणे के अन्य कॉलेजों में अगर पॉजिटिव मरीज पाए जाते है, तो उन कॉलेजों के मैनेजमेंट को इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी चाहिए.

पुणे के एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के 13 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव
gnttv.com
  • पूणे,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST
  • एक साथ 13 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव
  • एम आई टी ने तुरंत एहतियाती कदम उठाए

देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के 13 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी विद्यार्थियों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाए हुई थी. इस बात की जानकारी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉक्टर प्रशांत दवे ने दी है.

विद्यापीठ अनुदान आयोग और राज्य शासन के दिये निर्देशानुसार वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले विद्यार्थियों को ही महाविद्यालय में ऑफलाइन क्लास के लिए आने की इजाजत दी है. जिन विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण हुआ है, वह सभी राष्ट्रीय स्तर के सुप्रा स्पर्धा की तैयारी कर रहे थे. जिसके लिए उन्हें यूनिवर्सिटी के वर्कशाप में स्पर्धा की तैयारी के लिए प्रवेश दिया गया था.

1 विद्यार्थी को कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद, तुरंत उसकी जांच किए जाने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसके साथ के बाकी विद्यार्थियों की भी कोरोना जांच की गई. जिसमें 12 और विद्यार्थी कोरोना बाधित पाए गए, जबकि 8 विद्यार्थी नेगेटिव पाए गए, कुछ विद्यार्थियों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. फिलहाल सभी बाधितों की हालत स्थिर है. इन कोरोना बाधितों में से एक भी ओमिक्रॉन बाधित नहीं होने की बात भी कही गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एम आई टी ने तुरंत एहतियाती कदम उठाते हुए बाधित छात्रों का इलाज शुरु कर दिया है. साथ ही ये हिदायत दी गई है कि पुणे के अन्य कॉलेजों में अगर पॉजिटिव मरीज पाए जाते है, तो उन कॉलेजों के मैनेजमेंट को इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी चाहिए.
 

Read more!

RECOMMENDED