Patna Pustak Mela: पटना पुस्तक मेले में सनसनी...15 करोड़ रुपए है एक किताब का दाम, जानें क्या है इसमें खास

पटना पुस्तक मेले में 15 करोड़ रुपये की अनोखी किताब 'मैं' लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही है. इस किताब के लेखक हैं रत्नेश्वर. जानें क्या है इस किताब में खास.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • 15 करोड़ रुपये कीमत वाली एक किताब है चर्चा का कारण
  • क्या है इस किताब में खास 

पटना पुस्तक मेले में एक किताब चर्चा के केंद्र में है. पटना पुस्तक मेले में रविवार को 15 करोड़ रुपये कीमत वाली एक किताब चर्चा का कारण बनी रही. 15 करोड़ रुपए वाली इस पुस्तक का नाम ‘मैं’ है. जिसका पुस्तक मेले में ही अनावरण भी किया गया.

पुसक को लेकर दावा 
इस पुस्तक को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे महंगी किताब है. दावा किया जा रहा है कि 408 पन्नों वाली इस पुस्तक को लेखक रत्नेश्वर ने सिर्फ 3 घंटे 24 मिनट में लिख डाला है. इस पुस्तक में कुल 43 चैप्टर हैं. हालांकि अनावरण के दौरान लेखक ने इस पुस्तक को शो केस किया लेकिन लोग इसके पन्ने नहीं पलट पाए. लोग इस 15 करोड़ की किताब को देखना चाहते थे और यह जानकारी भी चाहते थे कि आखिर इसमें लिखा क्या गया है लेकिन लेखक ने यह पुस्तक देखने के लिए उपलब्ध नहीं कराई.

क्या है इस किताब में खास 
लेखक रत्नेश्वर के मुताबिक उन्होंने यह पुस्तक 6 से 7 सितंबर 2006 को ब्रह्म मुहूर्त में लिखी. सुबह 3 बजे से 6:24 बजे के बीच इसकी रचना की गई. रत्नेश्वर का कहना है कि इस पुस्तक के लेखन के दौरान उन्होंने ब्रह्मलोक यात्रा का अनुभव किया और यह पुस्तक उनके आध्यात्मिक और ध्यान के दौरान प्राप्त हुए ‘ज्ञान की परम अवस्था’ का नतीजा है. लेखक ने इस पुस्तक को व्यक्ति के मानने से जानने की यात्रा पर के केंद्रित बताया. रत्नेश्वर के मुताबिक लेखन के दौरान उन्होंने अपने भीतर और बाहर की अनुभूत यात्रा, रासलीला के प्रत्यक्ष साक्षात्कार और ध्यान-ज्ञान से प्राप्त अनुभवों को शब्दों में पिरोया. उनका दावा है कि यह एक ऐसी पुस्तक है जिसमें दुखों के अंत और ईश्वर-दर्शन का मार्ग मिलता है.


फिलहाल इस सबसे महंगी पुस्तक की केवल तीन प्रतियां तैयार की गई हैं. यह वर्ल्ड वाइड उपलब्ध मानी जा रही हैं. लेखक रत्नेश्वर के मुताबिक उनकी तैयारी इस पुस्तक को 11 खास लोगों को सौंपने की है. इन खास 11 लोगों की तलाश जारी है.

(रिपोर्ट-शशि भूषण)

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED