प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. पूरे देश के किसानों के बैंक खाते में 19 नवंबर 2025 को 2-2 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि के एक्स अकाउंट पर 14 नवंबर 2025 को दी गई है. आपको मालूम हो कि किसान योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपए की सहायता देती है, जो 2000 रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है. आइए जानते हैं पीएम किसान योजना की राशि को पाने के लिए किसानों को कौन-कौन से काम तुरंत कराने होंगे?
पीएम किसान लाभार्थी सूची ऐसे देखें ऑनलाइन
1. सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर 'किसान कॉर्नर' विकल्प पर क्लिक करें.
3. फिर उस सेक्शन में उपलब्ध 'लाभार्थी सूची' लिंक चुनें.
4. इसके बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें.
5. फिर कैप्चा कोड भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
6. ऐसा करने के बाद ऑनलाइन लाभार्थी सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
किन किसानों को मिलता है इस योजना का लाभ
1. पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
2. किसान के पास खेती करने लायक जमीन होनी चाहिए.
3. पीएम किसान योजना केवल छोटे और सीमांत किसानों के लिए है.
4. जिन किसानों की मासिक पेंशन 10000 रुपए से ज्यादा है या जो इनकम टैक्स भरते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
5. यदि जमीन किसी संस्था या संस्था से जुड़ी हो, तो वे किसान भी इस योजना से बाहर रहेंगे.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए करने होंगे ये काम
पीएम किसान योजना की किस्त का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले किसान भाइयों को ई-केवाईसी करवाना होता है. यदि किसी किसान भाई ने ऐसा नहीं किया है तो उनकी किस्त अटक सकती है. ऐसे में तुरंत ई-केवाईसी करवा लें. पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए भू-सत्यापन कराना भी जरूरी है. इस काम के जरिए किसानों की खेती वाली जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है. यदि कोई किसान भाई ये काम नहीं करवाते हैं तो उनकी किस्त अटक सकती है. किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार लिंकिंग का काम कराना होता है. इसके लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा. वहां जाकर आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होगा. यदि आपका आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा नहीं होगा तो आपको पीएम किसान योजना की किस्त नहीं मिलेगी.