Geyser safety tips: गीजर के गैस में दम घुटने से गई एक और लड़की की जान... जानें ऐसे हादसों से बचने के लिए नहाते वक्त किस तरह से बरतनी चाहिए सावधानी

जानें किस तरह की सावधानी अपना कर आप बचा सकते हैं नहाते वक्त गीजर के जहरीले गैस से अपनी जान.

geyser safety tips
gnttv.com
  • बिजनौर ,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

follow 5 geyser safety tips while bathing in winters बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के भागूवाला गांव में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां बाथरूम में स्नान के दौरान गैस गीजर से निकली जहरीली गैस के कारण 12वीं कक्षा की छात्रा की जान चली गई. हादसा इतना अचानक था कि छात्रा को मदद के लिए आवाज लगाने तक का मौका नहीं मिल सका. 

जानकारी के अनुसार, भागूवाला निवासी शाकिर की 17 वर्षीय पुत्री शुभाना अंजुम सेंट मेरीज इंटर कॉलेज मंडावली में कक्षा-12 की छात्रा थी. बुधवार को वह रोज़ की तरह स्कूल से घर लौटी और दोपहर करीब 3:30 बजे स्नान करने के लिए बाथरूम में गई. बाथरूम में गैस से चलने वाला गीजर लगा हुआ था. आशंका है कि बंद बाथरूम में गैस फैलने से शुभाना का दम घुट गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ी.

 शुभाना के बाहर नहीं निकलने पर परिजनों को हुआ शक 
काफी देर तक जब शुभाना बाहर नहीं निकली तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, जहां शुभाना बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. आनन-फानन में उसे मंडावली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.


घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, शुभाना के निधन की खबर से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई. यह हादसा गैस गीजर के उपयोग को लेकर सुरक्षा के प्रति लापरवाही का गंभीर संकेत देता है, जिससे एक होनहार छात्रा की जान चली गई. 


नहाते वक्त किन चीजों का रखना चाहिए ख्याल 
दरअसल गीजर बंद बाथरूम में लगा होता है. जब गीजर ऑन रहता है तो इसमें से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है. बंद जगह में ये गैस नाक या मुंह के रसाते शरीर के अंदर जाती है, तब यह गैस जहरीली हो जाती है और ऑक्सीजन की सप्लाई को शरीर के अंदर ब्लॉक करने लगती है, जिससे जान जाने का खतरा 100 गुणा बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए आपको इन सावधानियों पर ध्यान देने की जरूरत है. 

1.कभी भी गीजर ऑन करके न नहाएं. पहले गीजर में पानी को गर्म होने दें फिर ही बाथरूम में नहाने जाएं. 

2. एग्जॉस्ट फैन जरूर हो

बाथरूम में खिड़की या एग्जॉस्ट फैन जरूर लगवाएं, ताकी हवा का स्पलाई बना रहे और आपको पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहे. 

3. हर साल गीजर की सर्विसिंग करवाते रहे. पुराना गीजर ज्यादा मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ता है. 

4. इलेक्ट्रिक गीजर ज्यादा सुरक्षित विकल्प है. अगर मुमकिन हो तो उसे ही लगवाएं. 


5. बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर लगवा सकते हैं. इसका फायदा ये होता है कि गैस का धुआं फैलते ही ये अलार्म बजा देता है.

 

(रिपोर्ट- ऋतिक राजपूत)
 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED