दिल्ली में बीती शुक्रवार की शाम को एक बच्चा नाले में गिर गया था. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की रेखा सरकार पर निशाना साधा है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली सरकार द्वारा हर हादसे पर लीपापोती हो रही है. बता दें कि ये घटना शुक्रवार शाम की है. दिल्ली के वेलकम इलाके में पतंग पकड़ते समय ये हादसा हुआ था.
आप आदमी पार्टी दिल्ली सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. आप ने इस हादसे को लेकर भी रेखा सरकार को आड़ हाथ लिया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, एक और बच्चा नाले में मर गया. दिल्ली में लगता है सरकार है ही नहीं. छोटे छोटे बच्चे नाले और सीवर में गिर कर मर रहे हैं, किसी की कोई जवाबदेही नहीं है. किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा हर हादसे पर बस लीपा पोती हो रही है.
दिल्ली के वेलकम इलाके में बीती शुक्रवार की शाम को 7 साल का एक बच्चा नाले में गिर गया. पतंग पकड़ने की कोशिश में बच्चा नाले में गिर गया. पुलिस ने बताया कि शाम को वेलकम पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची. ये नाला वेलकम इलाके में लकड़ी मार्केट पुलिया के पास में है. इसकी घटना की जानकारी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) को दी गई. रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया गया लेकिन अंधेरे की वजह से रेस्क्यू को रोकना पड़ा.
शनिवार को सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस अभियान में 7 साल के बच्चे के शव को नाले से बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल भेज दिया है. वेलकम पुलिस ने इस घटना को लेकर कानून कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसी घटना को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
पहली बार नहीं है जब दिल्ली में ऐसे हादसे हुए हों. इससे पहले भी कई बार नाले या सीवर में गिरने से बच्चों की मौत हुई है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दो महीने पहले जुलाई में नॉर्थ दिल्ली में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. नॉर्थ दिल्ली के नरेला सब डिवीजन में खुले सीवर में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस ने बच्चे के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.
इसी तरह के एक दूसरे मामले में 8 साल का बच्चा दिल्ली की डिफेंस कॉलानी में एक सीवर में गिर गया था. सीवर एक प्लाईबोर्ड से ढंका हुआ था. जब बच्चा उस पर चढ़ा तो प्लाईबोर्ड के टूटने से सीवर में जा गिरा. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को सुरक्षित सीवर से बाहर निकाल लिया गया था. बच्चे को छोटी-मोटी चोट आई थी. दिल्ली में नाले और सीवर में हो रहे ऐसे हादसे लगातार सामने आ रहे है.