देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखिर करें भी क्यों न, सैलरी जो बढ़ने वाली है. कर्मचारी यह हिसाब-किताब लगा रहे हैं कि आखिर उनकी बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.
हालांकि केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को लागू होने की अभी न कोई तय तारीख बताई है और न ही सैलरी स्ट्रक्चर या सैलरी बढ़ोतरी के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी दी है. अभी सिर्फ एक्सपर्ट्स कैलकुलेशन के माध्यम से संभावना व्यक्त कर रहे हैं कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर कितनी सैलरी बढ़ सकती है. आइए जानते हैं 8वां वेतन आयोग लागू होने पर चपरासी से लेकर अधिकारी तक किसकी कितनी सैलरी बढ़ेगी, क्या केंद्रीय कर्मियों के साथ राज्य के कर्मचारियों के भी वेतन में बढ़ोतरी होगी?
किस आधार पर तय होती है सैलरी में बढ़ोतरी
आपको मालूम हो कि सैलरी में बढ़ोतरी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर तय की जाती है. फिटमेंट फैक्टर एक मल्टीप्लायर नंबर है. इसमें कर्मचारी की मौजूदा बेसिक सैलरी से गुणा करके नई बेसिक सैलरी निकाली जाती है. फिटमेंट फैक्टर जितना ज्यादा होगा, उतनी ज्यादा सैलरी बढ़ेगी. फिटमेंट फैक्टर को तय करने के दौरान महंगाई, रोजमर्रा का खर्च, सरकारी बजट और निजी सेक्टर की सैलरी जैसे कई तथ्यों को देखा जाता है. किस कर्मचारी का कितना वेतन बढ़ेगा यह उसके लेवल या ग्रेड पर निर्भर करता है. केंद्रीय कर्मचारियों को कुल 18 लेवल में बांटा गया है. हर लेवल के कर्मचारियों की बेसिल सैलरी अलग-अलग होती है.
कितना रह सकता है फिटमेंट फैक्टर
आपको मालूम हो कि छठे वेतन आयोग के तहत 1.92 के फिटमेंट फैक्टर के कारण मूल वेतन में 1.92 गुना वृद्धि हुई थी. 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था. ऐसा अनुमान है कि 8वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 1.70 से 2.86 के बीच रह सकता है. इसे सभी लेवल के कर्मचारियों पर एक समान लागू किया जा सकता है. लेवल 1 में ग्रुप D के कर्मचारी शामिल हैं. इसी लेवल 1 में चपरासी भी आते हैं.
7वें वेतन आयोग के तहत इनकी बेसिक सैलरी 18000 रुपए करीब है. 8वें वेतन आयोग में यदि फिटमेंट फैक्टर 2.15 रहता है तो ग्रुप डी के कर्मियों की नई बेसिक सैलरी लगभग 38700 रुपए हो सकती है. इस तरह से इनकी सैलरी में 20700 रुपए की बढ़ोतरी होगी. क्लर्क को ग्रुप सी में रखा गया है. ग्रुप सी के कर्मियों की अभी बेसिक सैलरी लगभग 29200 रुपए है. 8वें वेतन आयोग में यदि फिटमेंट फैक्टर 2.15 लागू होता है तो क्लर्क की सैलरी करीब 62780 रुपए हो जाएगी. इस तरह से इनकी सैलरी में 33580 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
कब तक आ सकती है बढ़ी सैलरी
8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर कितना रखा जाए यह जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाली समिति तय करेगी. इसके बाद केंद्र सरकार इसकी समीक्षा करेगी. आपको मालूम हो कि यह पूरी प्रक्रिया 2027 की दूसरी छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद इसे साल 2027 के फेस्टिव सीजन में लागू करने का ऐलान किया जा सकता है. भले ही केंद्रीय कर्मियों के लिए यह इंतजार लंबा होने वाला है, लेकिन सैलरी में होने वाली यह बढ़ोतरी उनके भविष्य के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी.
आपको मालूम हो कि 7वां पे कमिशन 1 जनवरी 2016 से लागू माना गया था, लेकिन सरकार ने इसे जून 2016 में मंजूरी दी थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 8वां वेतन आयोग को सरकार जब भी मंजूरी दे लेकिन इसे 1 जनवरी 2026 से ही लागू माना जाएगा. इस तरह से 8वां वेतन आयोग जितना देरी से लागू होगा, उतना ही ज्यादा एरियर बनेगा. बढ़ी हुई सैलरी 1 जनवरी 2026 से दी जाएगी. 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद लगभग 50.14 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.
किस ग्रुप के कर्मचारी को किस लेवल में रखा गया है
1. लेवल 1: एंट्री-लेवल/ग्रुप D कर्मचारी.
2. लेवल 2 से 9: ग्रुप C कर्मचारी.
3. लेवल 10 से 12: ग्रुप B कर्मचारी.
4. लेवल 13 से 18: ग्रुप A कर्मचारी.
2.15 फिटमेंट फैक्टर पर सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी
1. लेवल 1 के कर्मचारियों की अभी बेसिक सैलरी 18000 रुपए है. 8वें वेतन आयोग में यदि 2.15 फिटमेंट फैक्टर रहता है तो इनकी सैलरी 38700 रुपए हो जाएगी. इस तरह से सैलरी में कुल 20700 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
2. लेवल 10 के कर्मियों की अभी बेसिक सैलरी 56100 रुपए है. 2.15 फिटमेंट फैक्टर रहने पर इनकी बेसिक सैलरी 120615 रुपए हो जाएगी. इस तरह से इनकी सैलरी में 64515 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है.
3. लेवल 18 के कर्मचारियों की अभी बेसिक सैलरी 250000 रुपए है. 2.15 फिटमेंट फैक्टर रहने पर इनकी बेसिक सैलरी 537500 रुपए हो जाएगी. इस तरह से इनकी सैलरी में 287500 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है.
2.86 फिटमेंट फैक्टर पर कितना हो जाएगा वेतन
1. लेवल 1 के कर्मचारियों की सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 51480 रुपए हो जाएगी. इस तरह से सैलरी में 33480 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
2. लेवल 3 के कर्मचारियों की सैलरी 21700 रुपए से बढ़कर 62062 रुपए हो जाएगी. इस तरह से सैलरी में कुल 40362 रुपए का इजाफा होगा.
3. लेवल 6 के कर्मचारियों की सैलरी 35400 रुपए से बढ़कर 101244 रुपए हो जाएगी. इस तरह से सैलरी में कुल 65844 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
4. लेवल 10 के कर्मचारियों की सैलरी 65844 रुपए से बढ़कर 160446 रुपए हो जाएगी. इस तरह से इनकी सैलरी में कुल 104346 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
1.7 फिटमेंट फैक्टर पर कितनी बढ़ेगी सैलरी
1. लेवल 1 के कर्मचारियों की सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 30600 रुपए हो जाएगी.
2. लेवल 3 के कर्मचारियों की सैलरी 21700 रुपए से बढ़कर 36890 रुपए हो जाएगी.
3. लेवल 6 के कर्मचारियों की सैलरी 35400 रुपए से बढ़कर 60000 रुपए हो जाएगी.