राहुल गांधी के आरोपों पर ब्राजीलियन मॉडल ने क्या कहा?

राहुल गांधी जिस महिला की फोटो को प्रेस वार्ता में साझा कर लोगों को वोट चोरी के बारे में बता रहे थे. अब उस महिला ने अपनी तरफ से सफाई पेश कर दी है. उसका कहना है कि वह कभी भारत आई ही नहीं

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्राज़ील की एक मॉडल की फ़ोटो दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया. उन्होंने दावा किया कि यह फ़ोटो हरियाणा के वोटर लिस्ट में 22 बार दिखाई दी है, जो उनके नए वोट चोरी के आरोपों का हिस्सा है. जिसके बाद यह खबर काफी चर्चा में हो गई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए सवाल किया, ये महिला कौन है? उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की राय विधानसभा सीट पर एक ही युवती ने अलग-अलग नामों से 22 वोट डाले. राहुल ने कहा, 'वह कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती बनकर वोट डालती रही.'

ब्राजील की एक मॉडल ने डाले पर्जी वोट
राहुल का कहना था कि जांच में पाया गया कि जिस फोटो का इस्तेमाल वोटर लिस्ट में हुआ, वह असली भारतीय महिला की नहीं, बल्कि ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर है. उन्होंने कहा कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया ताकि फर्जी वोट डालकर चुनावी परिणाम बदले जा सकें.

तस्वीर में जिस महिला की फोटो दिखाई गई उसकी पहचान हो गई है. महिला का नाम लारिसा बोनेसी है. साथ ही महिला ने हैरानी जताते हुए कहा है कि यह तस्वीर उनके शुरुआती मॉडलिंग के दिनों की एक पुरानी स्टॉक फ़ोटो है.

वोटिंग के मामले पर जवाब


महिला ने राहुल गांधी द्वारा उठाए मुद्दे पर एक वीडियो जारी कर जवाब दिया. उन्होंने एक वीडियो में साफ़ किया कि भारत की पॉलिटिक्स से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उनकी फ़ोटो एक स्टॉक इमेज प्लेटफ़ॉर्म से खरीदी गई और उनके इसमें शामिल हुए बिना इस्तेमाल की गई. यहां तक उनका कहना है कि वह तो कभी भारत आईं ही नहीं है. उन्होंने खुद को एक एक ब्राज़ीलियन डिजिटल इन्फ़्लुएंसर और हेयरड्रेसर बताया. 

लारिसा बताती है कि मामला अब काफी सीरियस हो चुका है.  कई ऐसे भारतीय पत्रकार हैं जो उनकी खोज कर रहे हैं. तो उनके जवाबों के लिए वह हाज़िर हैं. शुक्रिया आप सब का मेरे इंस्टाग्राम पर आने के लिए और उनके फैन्स बढ़ाने के लिए. वह कहती है कि उन्हें एक मॉडल के रूप में पेश किया गया, लेकिन वह तो मॉडल हैं भी नहीं. 

उस फोटो के बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि वो मेरी फोटो नहीं थी, वो मैं नहीं हूं. वह बताती हैं कि लोग उनकी खोज में थे इंटरव्यू के लिए. लेकिन वह एक सवाल करती हैं कि क्या मैं आपको भारतीय लगती हूं. साथ ही उन्होंने बोला मुझे तो लगा कि मैं मेक्सिकन हूं. उन्होंने उन भारतीय को शुक्रिया किया जिन्होंने उनके वीडियो देखे और उनका अनुवाद कर भारतीय मीडिया तक पहुंचाया. वह कहती हैं कि मैं आपकी भाषा को नहीं बोलती लेकिन जो कुछ आपने किया उसके लिए शुक्रिया.

 

Read more!

RECOMMENDED