भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया गया आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. आधार कार्ड को आईडी-प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. बैंक खाता खुलवाने, सिम कार्ड लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है.
UIDAI ने आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारिख 14 जून 2025 तय की है. इस डेडलाइन के बाद आधार कार्ड को अपडेट कराने पर 50 रुपए शुल्क देना होगा. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं. हम आपको आधार अपडेट करने का स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप चंद मिनट में फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं.
इतने साल पुराने आधार कार्ड को करा लें अपडेट
आधार कार्ड 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है, जो बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक इन्फॉर्मेशन के आधार पर भारतीय नागरिकों को दी जाती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 10 साल या उससे पुराना आधार कार्ड को अपडेट कराने की सलाह दी है.
यदि आपने भी 10 साल में एक बार भी अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो इसे 14 जून से पहले जरूर अपडेट करा लें. हालांकि ऐसा नहीं है कि आधार कार्ड अपडेट नहीं करने पर यह बेकार हो जाएगा, बस डेडलाइन के बाद आपको इसे अपडेट कराने के लिए पैसे देने होंगे. आधार कार्ड में आपके नाम कि स्पेलिंग गलत है, फोटो सही नहीं है, पता सही नहीं और जन्मतिथि को ठीक करना है तो बदलवा सकते हैं. इतना ही नहीं आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ई-मेल को भी बदलवा सकते हैं.
आधार अपडेट कराने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
1. रिलेश्न प्रूफ: मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, डेट ऑफ बर्थ, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मार्क शीट्स, सेना कैंटीन कार्ड, एसएसएलसी बुक/सर्टिफिकेट.
2. आईडी प्रूफ: वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस.
3. एड्रेस प्रूफ: पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, राशन कार्ड, डाकघर खाता विवरण, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल और पानी का बिल.
...तो आधार सेंटर जाना होगा
आप आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट करवा सकते हैं. यदि आपको आधार में कोई बायोमेट्रिक बदलाव करना है तो आपको आधार सेंटर जाना होगा क्योंकि आईरिस, फिंगरप्रिंट, मोबाइल नंबर या फोटो के लिए अपडेट का काम सिर्फ ऑफलाइन किया जा सकता है.
आधार कार्ड को ऑफलाइन अपडेट कराने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आधार सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स जमा कराना होगा. बायोमेट्रिक सबमिशन के लिए आधार केंद्र पर बायोमेट्रिक डेटा देना होता है. इसके बाद आपको रिक्वेस्ट की ट्रैकिंग के लिए URN स्लिप मिलेगी.
खुद से आधार ऐसे करें अपडेट
1. आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
2. यहां आप हिंदी या दिख रहे कोई भी लैंग्वेज को चुन सकते हैं.
3. इसके बाद आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी है उस पर क्लिक करें. पता या एड्रेस अपडेट करना है तो आधार अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
4. फिर स्क्रीन पर आपको माय आधार पर जाकर लॉग-इन करना होगा. इसके लिए अपना अधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.
5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा. इसके जरिए आप लॉगइन कर पाएंगे.
6. लॉगिन करने के लिए आधार नंबर, कैप्चा और आपके फोन पर आए वन टाइम पासवर्ड भरना होगा.
7. फिर एक नया विंडों खुलेगा, यहां ऊपर में आपको डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन दिखेगा.
8. इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाना होगा.
9. वहां पर अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वेरिफाई करना होगा.
10. सभी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
11. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिलेगा.
12. इस नंबर को नोट कर लें क्योंकि आधार अपडेट प्रोसेस को ट्रैक करने में इसकी जरूरत पड़ेगी.
13. आधार कार्ड जब अपडेट हो जाएगा तो UIDAI की तरफ से आपको मेल या मैसेज भेज दिया जाएगा.
14. एक बार आधार अपडेट हो जाए तो आप इसे UIDAI की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.