Bihar Elections 2025: आम आदमी पार्टी बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, AAP की 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. AAP ने 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जल्द ही अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. 

Arvind Kejriwal (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को घोषणा की कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आप ने 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को होने हैं और नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे.

हमारे पास विकास और शासन का है एक स्वीकृत मॉडल 
आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा बिहार चुनाव कार्यक्रम जारी करने के कुछ ही देर बाद की. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप के बिहार प्रभारी अजेश यादव ने कहा कि पार्टी को बिहार में दिल्ली और पंजाब के अपने शासन मॉडल को दोहराने का पूरा भरोसा है. यादव ने कहा, हमारे पास विकास और शासन का एक स्वीकृत मॉडल है. आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा पूरे देश में हो रही है. दिल्ली में हमारी जीत में पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूछा था कि अगर वे दिल्ली में सरकार बनाने में हमारी मदद कर सकते हैं, तो बिहार में क्यों नहीं?

इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 
घोषित 11 उम्मीदवारों में डॉ. मीरा सिंह बेगुसराय से, भानु भारतीय पूर्णिया जिले के कसबा से, पंकज कुमार पटना के बांकीपुर से और अरुण कुमार रजक पटना के फुलवारी से चुनाव लड़ेंगे. सेवानिवृत्त कैप्टन धर्मराज सिंह को बक्सर से मैदान में उतारा गया है, जबकि अशोक कुमार सिंह मोतिहारी के गोविंदगंज से चुनाव लड़ेंगे.

आप का किसी पार्टी से गठबंधन नहीं
राज्य आप के सह-प्रभारी अभिनव राय ने अन्य राजनीतिक दलों के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि हमारा गठबंधन बिहार के लोगों के साथ है. हम किसी भी पार्टी या गठबंधन के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. दिल्ली और पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और जन कल्याण के क्षेत्र में आप की उपलब्धियों को बारे में बताते हुए यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर ने अभी सुधारों की बात शुरू की है, लेकिन हमने उन्हें जमीनी स्तर पर लागू कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी. यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और भगवंत मान समेत हमारे सभी शीर्ष नेता पहले भी बिहार का दौरा कर चुके हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED