AAP नेता सौरभ भारद्वाज का मोदी सरकार को चैलेंज! भारत-पाकिस्तान मैचों से हुई 630 करोड़ की कमाई, क्या ये पैसे भाजपा सरकार शहीद के परिवारवालों को देगी?

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार को चुनौती दी है. सौरभ ने दावा किया कि भारत-पाकिस्तान मैचों से 490-630 करोड़ तक की कमाई हुई है, ऐसे में ये पैसे क्या भाजपा सरकार शहीद के परिवारवालों को देगी? यदि यह पैसा पहलगाम हमले के परिवारों को दिया जाए तो हर परिवार को 19-25 करोड़ रुपए मिलने चाहिए. 

AAP Leader Saurabh Bhardwaj 
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:56 AM IST

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. भारत ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है. इस बार एशिया कप विवादों में रहा है. मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इतना ही नहीं फाइनल मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसे पहलाम हमले के विरोध का बड़ा तरीका माना गया. इधर, विपक्ष दल अब भी इस बात का विरोध कर रहे हैं कि इंडिया को यह सीरीज नहीं खेलनी चाहिए थी. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज शुरू से एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के हर मैच के विरोध में थे. 

सौरभ भारद्वाज ने किया दावा 
सौरभ भारद्वाज ने टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपनी फीस पहलगाम में शहीद हुए परिवारवालों को देने का चैलेंज दिया था. सूर्या ने वो चैलेंज पूरा कर दिया, लेकिन अब सौरभ भारद्वाज ने एक नए आंकड़े के साथ मोदी सरकार को चुनौती दी है. सौरभ ने दावा किया कि भारत-पाकिस्तान मैचों से 490-630 करोड़ रुपए तक की कमाई हुई है, ऐसे में ये पैसे क्या भाजपा सरकार शहीद के परिवारवालों को देगी?

सोशल मीडिया पर तस्वीर की पोस्ट
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने एआई से सवाल किया था कि भारत बनाम पाक एशिया कप में कितना रेवेन्यू जनरेट हुआ. उन्होंने जवाब मिला- 490 करोड़ रुपए से लेकर 630 करोड़ रुपए तक. इस जवाब का स्क्रीनशॉट डालकर सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन पर निशाना साधा है. आप नेता ने कहा कि यदि पहलगाम हमले के मारे गए लोगों के परिवारों को यह वो पैसा बांटा जाएगा तो हर परिवार को 19 करोड़ से 25 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं. क्या बीजेपी सरकार यह पैसा उन्हें देगी? 

हाथ मिलाने का वीडियो भी किया शेयर
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो शेयर करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम, क्रिकेट एसोसिएशन और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ मिलाते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर सौरभ भारद्वाज ने लिखा, देखिए सीरीज की शुरुआत में, अभी 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया गया और फोटो भी खिंचवाई गई. भारत में मैच का विरोध हुआ तो खिलाड़ियों को नई स्क्रिप्ट दे दी गई ताकि देश में प्रोपेगंडा चला सकें. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैंने एक और वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एशिया कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, टीम इंडिया के कप्तान स्टेज पर पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिला रहे लेकिन, जैसे ही वह स्टेज से उतरे दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया. जनता यह तय कर सकती है कि भाजपा की स्क्रिप्ट से पहले क्या हुआ और बाद में क्या हुआ?


 

Read more!

RECOMMENDED