Aam Aadmi Party: बोले AAP नेता सौरभ भारद्वाज- दिल्लीवालों के लिए विपदा बनी भाजपा सरकार, जलभराव पर नहीं छिपा सकती अपनी नाकामी

दिल्ली में बार-बार हो रहे जलभराव और बारिश के चलते कई लोगों की हुई मौत को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्लीवालों के लिए भाजपा सरकार विपदा बन गई है. यह सरकार जलभराव पर अपनी नाकामी छिपा नहीं सकती है.

Saurabh Bhardwaj (File Photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

दिल्ली में बार-बार हो रहे जलभराव और बारिश के चलते कई लोगों की हुई मौत को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भाजपा पर पलटवार किया है. आप (AAP) दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों के लिए विपदा बन चुकी है. वह दूसरों पर दोष मढ़ कर जलभराव रोकने में अपनी नाकामी को नहीं छिपा सकती. भाजपा की केंद्र सरकार जैसे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को हर बात के लिए जिम्मेदार बताती है, ठीक वैसे ही अब उसकी दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बता रही है. ऐसे में सीएम रेखा गुप्ता बताएं कि क्या पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत, निजी स्कूलों में बेतहाशा फीस वृद्धि और रोज हो रहे पावर कट के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं? भाजपा ने डीसिल्टिंग के तमाम दावे किए. इसके बाद भी दिल्ली बार-बार डूब रही है और अब तक दो दर्जन लोगों की जान जा चुकी है.

सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता सरकार से पूछे सवाल 
सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से प्रश्न किया कि गुरुवार को कालकाजी इलाके में जिस व्यक्ति के ऊपर पेड़ गिर गया और वो बेचारा मर गया. क्या वो पेड़ अरविंद केजरीवाल ने गिराया? भाजपा ने आते ही स्कूलों की फीस 50 से 80 फीसद तक बढ़ा दी, क्या वो अरविंद केजरीवाल ने बढ़ाई? भाजपा के आते ही जगह-जगह बिजली कटने लग गई, क्या वो अरविंद केजरीवाल कटवा रहे हैं?

बड़ी-बड़ी बातों से रेखा गुप्ता का नहीं होगा भला
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार के तमाम डीसिल्टिंग के दावों के बाद भी दिल्ली पूरी पानी-पानी हो गई. अब तक करीब दो दर्जन लोग मर चुके हैं. सात-सात लोग तो दीवार गिरने से मर रहे हैं. इस साल अभी तक दो दर्जन से ज्यादा लोग बरसात से जुड़ी आपदाओं से दिल्ली में मर चुके हैं. क्या वो अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं? रेखा गुप्ता की सरकार को कुछ काम करना पड़ेगा. बिना काम किए, सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने से रेखा गुप्ता का कोई भला नहीं होने वाला और ना ही दिल्ली के लोगों का भला होने वाला है.

जवाबदेही से भागना बंद करे भाजपा  सरकार 
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार को काम करने में कोई रुचि नहीं है. हर नाकामी के लिए वे वही घिसा-पिटा बहाना बनाते हैं और सारा दोष अरविंद केजरीवाल पर मढ़ देते हैं. ठीक वैसे ही जैसे भाजपा की केंद्र सरकार हर चीज के लिए पंडित नेहरू को जिम्मेदार ठहराती है. भाजपा  सरकार अपनी जवाबदेही से भागना बंद करे, क्योंकि दिल्ली की जनता ने उन्हें काम करने के लिए चुना है, न कि AAP की पूर्व सरकार और अरविंद केजरीवाल पर उंगली उठाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के लिए.

भाजपा सरकार की लापरवाही से गई दो बच्चों की जान
बसंत बिहार के बसंत नगर में डीडीए की दीवार गिरने से हुई दो मासूम बच्चों की मौत पर आम आदमी पार्टी ने दुख जताया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर, परिजनों से मिलकर सवेंदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. आप का कहना है कि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार की लापरवाही ने दो और घरों के चिराग बुझा दिए. वसंत विहार के बसंत नगर में डीडीए की दीवार गिरने से 9 साल के दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई.

दिल्ली में कार नहीं, अब बोट चलेगी
तिलकनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जनरैल सिंह ने शुक्रवार को जलभराव में बोटिंग करते हुए एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि जो लोग राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश जा रहे थे, वो अपना कार्यक्रम कैंसिल कर सकते हैं. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने हर गली, मोहल्ले और कॉलोनी के अंदर फर्स्ट क्लास राफ्टिंग का प्रबंध कर दिया है. दिल्लीवासियों को सिर्फ एक छोटी सी बोट खरीदनी है, जो कुछ हजार में आ जाती है. अगर आप ऋषिकेश जाते हैं, तो पैसा भी खर्चा होता ही है. बोट को स्थायी रूप से खरीद लें, क्योंकि रेखा गुप्ता सरकार के बस की नहीं है कि वो जलभराव को रोक सके. हर बारिश में दिल्ली में जलभराव होना ही है. ऐसे में हर गली व मोहल्ले के अंदर इस राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. दिल्लीवासियों को चार इंजन की जंग लगी सरकार को अभी साढ़े चार साल झेलना पड़ेगा इसलिए सरकार को झेलिए और इस राफ्टिंग का भी आनंद लीजिए. वैसे, यह सुविधा रेखा गुप्ता सरकार ने हर गली में दे रखी है, तो दिल्लीवासी अपने आसपास भी इसका मजा ले सकते हैं. टैक्स भी नहीं है, राफ्टिंग पूरी तरह टैक्स फ्री है.


 

Read more!

RECOMMENDED