जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अमृतसर के रामदास गांव निवासी नायब सूबेदार परगट सिंह को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक कुलदीप धालीवाल ने शहीद जवान के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया.
परगट सिंह का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता
विधायक कुलदीप धालीवाल ने कहा कि नायब सूबेदार परगट सिंह का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.
परगट सिंह को विधायक कुलदीप धालीवाल ने श्रद्धांजलि दी
आम आदमी पार्टी पंजाब की ओर से सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में जानकारी साझा की गई. पार्टी ने अपने संदेश में कहा कि वह शहीद सैनिक के साहस, हौसले और बलिदान को नमन करती है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि शहीद के परिवार को किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ेगी, तो पार्टी और सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
बता दें कि 31 वर्षीय नायब सूबेदार परगट सिंह जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में तैनात थे. बीते 4 जनवरी को ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनका निधन हो गया. यह खबर मिलते ही गांव रामदास समेत आसपास के इलाकों में मातम पसर गया.
परिजनों ने बताया कि निधन से एक दिन पहले ही परगट सिंह ने शाम के समय घर पर फोन किया था. बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी मां से कहा था कि उन्हें सांस चढ़ रही है, जिस कारण वे ज्यादा बात नहीं कर पा रहे हैं. परिवार को अंदेशा भी नहीं था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी.