Aligarh: एक्टर चंद्रचूड़ इतने सालों बाद इस बात को लेकर चर्चा में...परिजनों पर लगाया आरोप

एक्टर चंद्रचूड़ पुश्तैनी संपत्ति के विवाद को लेकर SSP ऑफिस पहुंचे. जहां एक्टर ने परिजनों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत दर्ज करवाई है.

gnttv.com
  • अलीगढ़ ,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

एक्टर चंद्रचूड़ ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों काम किया है. उनकी कुछ प्रमुख फिल्म है दिल क्या करे (1999), क्या कहना (2000), औसत कमाई वाली फिल्म आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया (2001), मोहब्बत हो गई है तुमसे (2005) और जिला गाजियाबाद (2013). इतने साल बाद एक्टर फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि चर्चा का कारण है उनकी पुश्तैनी संपत्ति, जिसपर चंद्रचूड़ का दावा है कि कुछ लोग उसपर अवैध कब्जा करना चाहते हैं.  

पूरा मामला
अलीगढ़ में हवेली और प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ इन दिनों अलीगढ़ में हैं. अभिनेता चंद्रचूड़ का आरोप है कि उनके घर परिवार के लोग ही उनकी पुश्तैनी हवेली और अन्य प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं. अभिनेता चंद्रचूड़ अपनी मां के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे. अभिनेता ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर डीएम संजीव रंजन से मुलाकात की और विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान डीएम ने अभिनेता चंद्रचूड़ और उनकी माता जी से बातचीत करते हुए मामले में जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान डीएम कार्यालय में अभिनेता को देख कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों और पुलिसकर्मी फोटो खींचाने में लग गए. इस दौरान डीएम कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी भी अभिनेता चंद्रचूड़ के साथ फोटो खींचाते हुए नजर आए.

परिजन का आरोप
बाद में आरोपी परिजन भी SSP ऑफिस आएं और एक्टर के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने चंद्रचूड़ और उनके परिवार पर आरोप लगाया है कि, उस जमीन पर उनका हक है और जब उन्होंने यह बात कही तब उनके साथ मार-पीट कर, घर से बाहर निकालने की कोशिश की गई.

एक्टर का परिवार  
इंटरनेट पर मौजूद सोर्स के हिसाब से एक्टर चंद्रचूड़ एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. एक्टर के पिता का नाम बलदेव सिंह है और उनकी मां एक राज परिवार से हैं. एक्टर की मां ओडिशा के बोलनगीर के महाराज की बेटी हैं. चंद्रचूड़ ने एक बार बताया था कि कभी उनका पूरा परिवार एक साथ रहता. 

(रिपोर्ट-शिवम सारस्वत)

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED