लोग सांप व अजगर को देखकर डर के मारे भाग जाते हैं. लेकिन अलवर के राजगढ़ में कुछ अलग ही हालात नज़र आए. अलवर राजगढ़ मेगा हाईवे पर औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे 12 फुट लंबे अजगर से दूर रहने की जगह लोग उसे पड़कर उसके साथ सेल्फी लेने लगे व फोटो खिंचवाने लगे.
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने अजगर को रेस्क्यू किया. उसके बाद अजगर को जंगल में छोड़ा. अजगर के साथ लोगों में फोटो खिंचवाने को लेकर होड़ मच गई.
हाथों में उठा लिया लोगों ने अजगर
अलवर जिले के राजगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में एक कार ड्राइवर ने अलवर जयपुर मेगा हाईवे पर सड़क किनारे लगभग 12 फीट लंबे अजगर को देखा. अजगर को देखकर ड्राइवर ने तुरंत आसपास के लोगों को उसकी सूचना दी. देखते ही देखते करीब 50 से ज्यादा लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोग उसकी फोटो लेने लगे व वीडियो बनाने लगे. कुछ लोग अजगर के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए.
लोगों ने मिलकर अजगर को पकड़ लिया और उठाकर उसके साथ फोटो लेने लगे. इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन लोगों ने इसकी परवाह नहीं की. वहां मौजूद लोगों में से कुछ लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग व पुलिस को दी.
लोगों से डर अजगर छिपा
हंगामा बढ़ने पर लोगों ने अजगर को सड़क पर छोड़ दिया. अजगर कुछ देर बाद पास में स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री के पावर रूम में घुस गया और वहीं कोने में डरके दुबक गया. करीब एक घंटे बाद राजगढ़ रेंज की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा और उसे सरिस्का के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार ड्राइवर ने सबसे पहले अजगर को हाईवे पर देखा था. पहले तो लोगों को डर लगा. लेकिन बाद में जब वन विभाग की टीम आई तो लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान कई राहगीरों ने अजगर को करीब से देखा और कुछ ने उसके साथ फोटो भी खिंचवाई.
-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट