बिना वर्दी मुआयना करने निकले SSP, शराबियों ने पूछ डाला- कौन हो तुम? जवाब ऐसा मिला कि सामान छोड़कर भागने पर हो गए मजबूर

अलीगढ़ के SSP नीरज जादौन ने खुले में शराब पीने और सार्वजनिक जगहों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. एसएसपी ने प्रेस क्लब कैंटीन के पास और तस्वीर महल के निकट सार्वजनिक स्थल पर दुकान व ढ़केल लगाकर अवैध कब्जा करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की.

खुले में शराब पीने और अवैध अतिक्रमण पर एक्शन (Photo- Screengrab)
gnttv.com
  • अलीगढ़,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • शराबियों और अवैध कब्जाधारियों पर बड़ी कार्रवाई
  • सिविल ड्रेस में पहुंचे SSP

अलीगढ़ के SSP नीरज जादौन ने खुले में शराब पीने और सार्वजनिक जगहों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. एसएसपी ने प्रेस क्लब कैंटीन के पास और तस्वीर महल के निकट सार्वजनिक स्थल पर दुकान व ढ़केल लगाकर अवैध कब्जा करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की.

जब शराबी ही पूछ कौन हो तुम?
एसएसपी ने यह कार्रवाई सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचकर की. शराबियों और अवैध काउंटर लगाने वालों ने पहले उन्हें पहचानने में चूक की और कहा, कौन हो तुम? जवाब में एसएसपी ने कहा, मैं इस शहर का SSP हूं... यह सुनते ही शराबी और कब्जाधारी इकट्ठा हुए सामान और शराब की बोतलों के साथ वहां से भाग खड़े हुए.

शाम को लगता था शराबियों का जमावड़ा
पुलिस के मुताबिक, प्रेस क्लब कैंटीन संचालक सहित आठ लोगों ने अवैध रूप से काउंटर लगाकर सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा कर लिया था. इनमें पानी, नमकीन, पकौड़ी आदि के काउंटर भी शामिल थे. शाम के समय इस जगह पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी असहजता का सामना करना पड़ता था.

शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे SSP
शिकायत मिलने के बाद एसएसपी नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति देखी. उन्होंने तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. एसएसपी की यह कार्रवाई शहर में कानून-व्यवस्था की दिशा में ठोस कदम के रूप में देखी जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि एसएसपी की इस पहल से इलाके में शांति और सुरक्षा बढ़ेगी. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अब शहर में सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण और खुले में शराब पीने वाले लोग खुलकर नहीं फिर पाएंगे. पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.

-अकरम खान की रिपोर्ट

------समाप्त------

Read more!

RECOMMENDED