Chhattisgarh: दो  Deputy CM के नाम पर मुहर, Raman Singh को मिली ये जिम्मेदारी, Vishnu Deo Sai ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

BJP ने छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए जहां आदिवासी नेता का चुनाव किया है तो वहीं दो डिप्टी सीएम के चुनाव के वक्त ओबीसी वोट बैंक को भी ध्यान में रखा है. पार्टी ने रमन सिंह के अनुभव का इस्तेमाल असेंबली स्पीकर के रूप में करने का फैसला किया है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने इन्हें दी बड़ी जिम्मेदारी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • अरुण साव और विजय शर्मा होंगे नए डिप्टी सीएम
  • रमन सिंह होंगे विधानसभा अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के साथ ही डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है. राज्य में दो डिप्टी सीएम होंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा जबकि पूर्व सीएम रमन सिंह विधानसभा के अध्यक्ष बनाए जाएंगे. सीएम पद पर विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगने के बाद उन्होंने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. 

रमन सिंह ने साय के नाम का किया प्रस्ताव 
भाजपा नेताओं ने बताया कि रविवार को पार्टी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों के दल ने विष्णुदेव साय को अपना नेता चुना. उन्होंने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने साय के नाम का प्रस्ताव किया. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने उनका समर्थन किया.

रायगढ़ सीट से सांसद भी रहे हैं विष्णुदेव 
विष्णुदेव ने छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इसमें उन्होंने कांग्रेस के उद मिंज को हराया. विष्णुदेव को 87604 और उद मिंज को 62063 वोट मिले थे. विष्णुदेव छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2 साल 68 दिन तक उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाया. साथ ही रायगढ़ सीट से सांसद भी रहे हैं. 

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इससे बढ़िया और क्या निर्णय होगा. एक श्रेष्ठ कार्यकर्ता, सरकार में मंत्री रहे कार्यकर्ता को हमने सीएम चुना है. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि यह पहली बार है जब किसान परिवार से आने वाले आदिवासी समुदाय के किसी पार्टी कार्यकर्ता को सीएम के रूप में चुना गया है. 

बोले साय- मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास करूंगा
मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने कहा, एक मुख्यमंत्री के रूप में, मैं सरकार के माध्यम से मोदी की गारंटी (भाजपा के चुनाव पूर्व वादे) को पूरा करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य में (प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत) 18 लाख घरों को मंजूरी उनकी सरकार का पहला काम होगा. चुनाव में जाने के दौरान भाजपा ने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने और महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए देने समेत कई वादे किए हैं.

संतुलित बयान देते हैं साय
विष्णुदेव साय की छवि बहुत ही नम्र नेता की रूप में है. साय संतुलित बयान देते हैं. विवादों से दूर रहते हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वे बेहद सरल और ईमानदार नेता हैं. कार्यकर्ताओं के लिए वे सरलता से उपलब्ध रहते हैं.

अमित शाह ने विष्णुदेव साय को लेकर चुनाव से पहले ही कह दी थी ये बात
सीएम पद के लिए विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, उन्होंने पिछले महीने कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में विष्णुदेव साय के समर्थन में एक रैली की थी. इस रैली में उन्होंने मतदाताओं से अपील की थी कि विष्णुदेव साय को विधायक बनाएं. 

इसके साथ ही वादा किया था कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में वापस आती है तो साय को 'बड़ा आदमी' बना दिया जाएगा.अमित शाह ने रैली में कहा था कि विष्णुदेव साय हमारी पार्टी के अनुभवी नेता हैं. ये सांसद, विधायक और प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. अब आप इन्हें विधायक बना दें. साय को 'बड़ा आदमी' बनाने का काम हम करेंगे.

बीजेपी ने ओबीसी वोट बैंक का भी रखा ध्यान
बीजेपी ने सीएम पद के लिए जहां आदिवासी नेता का चुनाव किया है तो वहीं दो डिप्टी सीएम के चुनाव के वक्त ओबीसी वोट बैंक को भी ध्यान में रखा गया है. अरुण साव ओबीसी समाज से आते हैं. विजय शर्मा कबीरधाम जिले के कर्वधा से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने 39, 592 वोटों के अंतर से मंत्री मोहम्मद अकबर को हराया है. विजय शर्मा छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं, बीजेपी युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. विजय शर्मा पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.

पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं अरुण साव
अरुण साव की बात करें तो उन्होंने मुंगेली जिले की लोरमी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू को 45891 वोटों से हराया है. वह फिलहाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पिछले साल अगस्त महीने में ही उन्हें विष्णु देव साय की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी. वह बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं. विधायक निर्वाचित होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे सांसद के पद से इस्तीफा मांगा था. विजय शर्मा की तरह 55 वर्षीय अरुण साव भी पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. 

रमन सिंह के अनुभव का मिलेगा फायदा
बीजेपी की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए चुने गए रमन सिंह छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार में तीन बार सीएम रहे हैं. इस बार भी वह सीएम पद की रेस में शामिल थे. लेकिन पार्टी ने उनके अनुभव का इस्तेमाल असेंबली स्पीकर के रूप में करने का फैसला किया है. रमन सिंह ने अपने पारंपरिक राजनांदगांव से चुनाव जीता है.

 

Read more!

RECOMMENDED