गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राज्य की राजनीति पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि गोवा कांग्रेस प्रमुख अमित पाटकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के 'आशीर्वाद' से राज्य में खनन का कारोबार चला रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि गोवा की जनता को सबसे बड़ा धोखा कांग्रेस ने दिया है, क्योंकि कांग्रेस BJP को विधायक सप्लाई करने का काम करती रही है. उनके अनुसार, बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही सड़े-गले सिस्टम का हिस्सा हैं, जिसे अब उखाड़ फेंकने की ज़रूरत है.
गोवा के संसाधनों पर सिर्फ़ गोवा के लोगों का हक़
AAP नेता ने कहा कि गोवा के संसाधनों पर सिर्फ़ यहां के लोगों का अधिकार होना चाहिए, न कि कुछ गिने-चुने राजनीतिक परिवारों का. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य उस व्यवस्था को बदलना है, जो वर्षों से जनता को उसके हक से वंचित रखे हुए है.
साथी यात्री से मिली खदान कारोबार की जानकारी
केजरीवाल उत्तरी गोवा के मायेम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यह कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के नेता श्रीकृष्ण परब के कार्यालय उद्घाटन के बाद आयोजित किया गया था.
उन्होंने बताया कि गोवा आते समय एक साथी यात्री से बातचीत के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि अमित पाटकर तटीय राज्य में खदानों के मालिक हैं. केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद के बिना ऐसा मुमकिन नहीं है. दोनों एक साथ हैं, बस राजनीतिक रूप से अलग-अलग दलों से होने का दिखावा करते हैं. एक कांग्रेस में है और दूसरा बीजेपी में.
60 साल से 13-14 परिवारों का दबदबा
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा कि पिछले 60 वर्षों से गोवा की राजनीति कुछ 13-14 परिवारों के कब्जे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनके दादा चुनाव लड़ते थे, फिर बेटा, और अब पोता चुनाव लड़ रहा है.
AAP नेता के अनुसार, ये परिवार जनता की सेवा के लिए नहीं, बल्कि अपने निजी स्वार्थ और फायदे के लिए राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि ये परिवार सिर्फ़ बीजेपी या कांग्रेस तक सीमित नहीं हैं. बड़े व्यवसाय, ठेके और ज़मीन के बड़े हिस्से भी इन्हीं परिवारों के पास हैं.
अब बदलाव का समय आ गया है
केजरीवाल ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब लोगों को अपने संसाधनों और अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस पुरानी व्यवस्था को बदलने में AAP का साथ दें. वे शुक्रवार शाम गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई स्थानीय कार्यक्रमों और जनसभाओं में भाग लिया.
13 साल से BJP राज में बढ़ी बेरोजगारी और गुंडागर्दी
इस मौके पर AAP की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी गोवा की BJP सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 13 साल से गोवा में BJP की सरकार है, लेकिन राज्य की हालत बद से बदतर हो चुकी है. बेरोजगारी, गैंगवार और गुंडागर्दी बढ़ी है, जबकि विकास ठप है.
आतिशी ने दावा किया कि सिर्फ़ पिछले दो महीनों में खराब सड़कों और गड्ढों के कारण 30 से ज़्यादा लोगों की जान गई है. उन्होंने कहा कि सरकार खुद मानती है कि सड़कें खराब हैं, लेकिन लोग अपनी समस्याएं BJP विधायकों के सामने रखने से डरते हैं.