Bank Holidays March 2022: मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

सभी राज्यों या क्षेत्रों में बैंक 13 दिनों तक बंद नहीं रहेंगे. उदाहरण के लिए, बिहार में बिहार दिवस के लिए बैंक ब्रांच बंद हो सकती हैं लेकिन असम में उसी त्योहार के लिए बंद नहीं होती हैं. यानी पूरे देश में एक साथ 13 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

Bank Holidays March 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • मार्च महीने में कुल 13 दिन की छुट्टियों में से 4 छुट्टी रविवार की हैं
  • रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

Bank Holidays in March: मार्च महीने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. अगर आप भी मार्च में बैंक जाने वाले हैं या कोई काम करने जा रहे हैं तो इस लिस्ट को जरूर देखकर जाएं. आरबीआई के अनुसार, मार्च में बैंक 13 दिन बंद रहेगा. इन छुट्टियों के दौरान देश में कई बैंक ब्रांच बंद रहेंगी. हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आप काम कर सकेंगे.

छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंक कुल 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसमें से भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 7 दिन बैंक बंद रहेगा और बाकि के 6 दिन वीकेंड के हैं.

मार्च 2022 के महीने में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट 

महाशिवरात्रि (महा वड-14) 1 मार्च
लोसर   3 मार्च
चापचर कुट   4 मार्च
होलिका दहन 17 मार्च
होली/होली दूसरा दिन – धुलेती/डोलजात्रा 18 मार्च
होली/याओसांग दूसरा दिन 19 मार्च
बिहार दिवस 22 मार्च

आरबीआई की  छुट्टियों के अलावा, बैंक वीकेंड पर भी बंद रहेंगे

रविवार 6 मार्च
दूसरा शनिवार 12 मार्च
रविवार 13 मार्च
रविवार 20 मार्च
चौथा शनिवार 26 मार्च
रविवार 27 मार्च

सभी राज्यों में नहीं रहेगा बैंक 13 दिन बंद 

मार्च महीने में कुल 13 दिन की छुट्टियों में से 4 छुट्टी रविवार की हैं. हालांकि, सभी राज्यों या क्षेत्रों में बैंक 13 दिनों तक बंद नहीं रहेंगे. उदाहरण के लिए, बिहार में बिहार दिवस के लिए बैंक ब्रांच बंद हो सकती हैं लेकिन असम में उसी त्योहार के लिए बंद नहीं होती हैं. यानी पूरे देश में एक साथ 13 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED