Bihar Election 2025: बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है. विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. 6 नवंबर 2025 को पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिंग हुई. पहले फेज में कुल 1314 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन में हैं. आइए जानते हैं पिछले तीन विधानसभा चुनावों में पहले चरण के चुनाव में किस पार्टी का रहा दबदबा और कौन से दल को हुआ नुकसान?
पहले चरण में इन 18 जिलों में मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन जिलों में पटना, बक्सर, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, सिवान, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और नालंदा शामिल हैं.
पहले चरण में इन सीटों पर वोटिंग
आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिशी, कुशेश्वर स्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट , औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरेयाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकार, राघोपुर, महनार, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर,परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण की 121 सीटों पर ऐसे रहे नतीजे
1. राजद: 42 सीट पर विजयी
2. बीजेपी: 32 सीट पर जीत
3. जदयू: 23 सीट पर मारी बाजी
4. लेफ्ट: 11 सीट पर जीत
5. कांग्रेस: 8 सीट पर जीत
6. अन्य: 5 सीट पर जीत
विधानसभा चुनाव 2015 में पहले चरण के चुनाव में किसको मिलीं कितनी सीटें
1. विधानसभा चुनाव 2015 में आरजेडी को 46 सीटों पर जीत मिली थी.
2. विधानसभा चुनाव 2015 में जदयू को 41 सीटों पर विजय मिली थी.
3. विधानसभा चुनाव 2015 में बीजेपी को 20 सीटों पर जीत मिली थी.
4. विधानसभा चुनाव 2015 में कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटों पर जीत मिली थी.
विधानसभा चुनाव 2010 में पहले चरण के चुनाव में किसको मिलीं कितनी सीटें
1. विधानसभा चुनाव 2010 में जदयू को 59 सीटों पर जीत मिली थी.
2. विधानसभा चुनाव 2010 में बीजेपी को 46 सीटों पर विजय मिली थी.
3. विधानसभा चुनाव 2010 में आरजेडी को 15 सीटों पर जीत मिली थी.
4. पहले चरण की सीटों में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.
विधानसभा चुनाव में RJD को सबसे ज्यादा सीटों पर मिली थी जीत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण में 121 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इससे पहले के चुनावों की तुलना करें तो इन 121 सीटों में से 2020 में लालू और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जानता दल (आरजेडी) को सबसे अधिक 42 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को 32 और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 23 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस ने 8 और लेफ्ट दलों ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पिछले तीन चुनावों में आरजेडी के प्रदर्शन की बात करें तो इस पार्टी ने 2010 में 15 सीट, 2015 में 46 सीट और 2020 में 42 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी थी.
बीजेपी और जदयू का ऐसा रहा प्रदर्शन
पहले चरण की 121 सीटों पर पिछले चुनावों में बीजेपी और जदयू का प्रदर्शन देखें तो बीजेपी के प्रदर्शन में जहां उतार-चढ़ाव रहा है, वहीं जदयू का ग्राफ नीचे गया है. बीजेपी 121 सीटों में से विधानसभा चुनाव 2010 में 46 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं विधानसभा चुनाव 2015 में बीजेपी की जीती सीटों की संख्या आधी से भी कम होकर 20 रह गई थी. हालांकि विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी की स्थिति अच्छी हुई पार्टी 32 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही. उधर, नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को पहले चरण की 121 सीटों पर पिछले चुनावों में लगातार गिरावट हुई है. जदयू ने विधानसभा चुनाव 2010 में सबसे अधिक 59 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद विधानसभा चुनाव 2015 में ये सीटें घटकर 46 रह गईं. विधानसभा चुनाव 2020 जदयू को और तगड़ा झटका लगा. यह पार्टी सिर्फ 23 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थी.
कांग्रेस का 2010 में सूपड़ा हो गया था साफ
आपको मालूम हो कि पहले चरण की 121 सीटों पर पिछले चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. विधानसभा चुनाव 2010 में तो पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था यानी पार्टी एक भी सीट दर्ज नहीं कर सकी थी. विधानसभा चुनाव 2015 में कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी. विधानसभा चुनाव 2020 में भी कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटों पर जीत मिल थी.