बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड जीत मिली है. विधानसभा की कुल 243 सीटों में 202 पर एनडीए को विजय मिली है. अब शपथ ग्रहण समारोह के लिए पटना का गांधी मैदान सज-धजकर तैयार हो गया है. यहीं पर 20 नवंबर दिन गुरुवार को नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता और देश की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी.
नीतीश कुमार सर्वसम्मति से चुने गए एनडीए विधायक दल के नेता
बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बुधवार को NDA के विधायक दल की बैठक में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. बीजेपी (BJP) के विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा. इसका अनुमोदन जदयू (JDU) के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव और लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत सभी सहयोगी दलों के विधायकों ने किया. नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. साथ ही सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को आयोजित किया जाएगा. इसमें 75 वर्षीय नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में जदयू विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया.
बीजेपी की बैठक में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नाम पर मुहर
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता चुन लिया गया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता चुना गया. उप नेता के तौर पर विजय कुमार सिन्हा के नाम का भी प्रस्ताव आया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. ऐसा में कहा जा रहा है कि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को फिर उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है.
एनडीए को मिली है प्रचंड जीत
1. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है.
2. एनडीए ने विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 202 पर जीत दर्ज की है.
3. बीजेपी 89 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
4. नीतीश कुमार की जेडीयू ने 85 सीटों पर विजय हासिल की है.
5. चिराग पासवान की LJP(RV) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है.
6. HAM(S) ने 5 और RLM ने 4 सीटें जीतीं हैं.
नीतीश कुमार कब-कब रहे बिहार के सीएम
नीतीश कुमार सबसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री साल 2000 में सिर्फ सात दिनों के लिए बने थे. बहुमत नहीं होने के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. फिर नीतीश कुमार नवंबर 2005 में दूसरी बार सीएम बने. इसके बाद 2010 में तीसरी बार, 2015 में चौथी बार सीएम बने थे. विधानसभा चुनाव 2015 के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन में पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि जुलाई 2017 में नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और फिर बीजेपी के समर्थन से अगले ही दिन छठवीं बार सीएम बन गए थे. नीतीश कुमार साल 2020 में सातवीं बार सीएम बने. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने एक बार फिर इस्तीफा दिया और फिर RJD के साथ गठबंधन करके 8वीं बार सीएम बने थे. जनवरी 2024 में फिर नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के समर्थन से 9वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. अब नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के सीएम बनने जा रहे हैं.
नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
1. पहली शपथ: मार्च 2000
2. दूसरी शपथ: नवंबर 2005
3. तीसरी शपथ: नवंबर 2010
4. चौथी शपथ: फरवरी 2015
5. पांचवीं शपथ: नवंबर 2015
6. छठवीं शपथ: जुलाई 2017
7. सातवीं शपथ: नवंबर 2020
8. आठवीं शपथ: अगस्त 2022
9. नौवीं शपथ: जनवरी 2024
10. दसवीं शपथ: 20 नवंबर 2025 को नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित ये नेता रहेंगे मौजूद
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
2. अमित शाह (गृहमंत्री)
3. राजनाथ सिंह (रक्षामंत्री)
4. जेपी नड्डा (रसायन एवं उर्वरक मंत्री)
5. शिवराज सिंह चौहान (कृषि मंत्री)
6. योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, यूपी)
7. मोहन यादव (मुख्यमंत्री, एमपी)
8. मोहन चरण मांझी (मुख्यमंत्री, ओडिसा)
9. भजनलाल शर्मा (मुख्यमंत्री, राजस्थान)
10. प्रमोद सावंत (मुख्यमंत्री, गोवा)
11. देवेन्द्र फडनवीस (मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र)
12. रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री, दिल्ली)
13. हेमंत विश्व शर्मा (मुख्यमंत्री, असम)
14. पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री, उत्तराखंड)
15. चन्द्र बाबू नायडू (मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश)
16. माणिक साहा (मुख्यमंत्री, त्रिपुरा)