Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को होगा. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे. इस बार भी मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच ही है. हालांकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी काफी चर्चा में है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. कुल 1324 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इनमें कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं.
इतने उम्मीदवारों ने नामांकन किया था दाखिल
1. पहले चरण की 121 सीटों के लिए 1690 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था.
2. 315 उम्मीदवारों के नामांकन अवैध पाए गए, जिसके चलते उनके पर्चे खारिज हो गए.
3. 61 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे.
4. अब चुनावी मैदान में कुल 1314 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.
इन जिलों में पहले चरण में होनी है वोटिंग
पटना जिला, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर और बक्सर जिला शामिल हैं.
पहले चरण में किस सीट पर सबसे ज्यादा और किस पर सबसे कम उम्मीदवार
1. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मुजफ्फरपुर और कुढ़नी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. इन दोनों सीटों पर 20-20 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
2. सबसे कम उम्मीदवार पहले चरण की तीन सीटों भोरे, अलौली और परबत्ता सीट पर हैं. इन तीनों सीटों पर 5-5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
3. नाम वापसी के लिहाज से देखें तो पटना जिले में सबसे अधिक 9 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए. फिर दरंभगा जिले का नाम आता है जहां 8 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं.
पहले फेज में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव
1. पहले चरण की 121 सीटों पर आरजेडी और जेडीयू की सर्वाधिक सीटें दांव पर लगी हैं. महागठबंधन की तरफ से जहां आरजेडी 71 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो एनडीए की ओर से जदयू 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
2. एनडीए में जदयू के बाद 48 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है.
3. चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) ने 14 सीटों पर उम्मीदवार उतार रखे हैं.
4. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के दो प्रत्याशी मैदान में हैं और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) भी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
5. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
6. सीपीआई माले 14, वीआईपी और सीपीआई छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं,
7. सीपीएम तीन और आइपी गुप्ता की इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आइआइपी) दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
पहले चरण में इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर
पहले चरण के लिए जहां-जहां वोटिंग होनी है उसमें लखीसराय, तारापुर, अलीनगर, मोकामा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आरा और वैशाली जैसी हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीटें शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में कई धुरंधरों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. महागठबंधन की अगुवाई कर रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर 2025 को चुनाव है. मुंगेर जिले की तारापुर सीट से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की भी किस्मत पहले चरण में ही तय हो जाएगी.
पटना जिले की मोकामा सीट से गैंगस्टर से नेता बने सूरजभान सिंह की पत्नी, पूर्व सांसद वीणा देवी का मुकाबला पति के कट्टर प्रतिद्वंद्वी अनंत सिंह से हो रहा है. पिछले 20 सालों से अनंत सिंह यहां से चुनाव नहीं हारे हैं. लंदन से कानून की डिग्री हासिल करने वाली शिवानी शुक्ला वैशाली जिले की लालगंज सीट से चुनावी मैदान में हैं, उनके पिता मुन्ना शुक्ला, जो गैंगस्टर हैं. वह 2 बार और उनकी मां अन्नू शुक्ला एक बार जीत चुकी हैं. अलीनगर से मैथिली ठाकुर, मोकामा से अनंत सिंह, दानापुर से रामकृपाल सिंह यादव और फुलवारी से पूर्व मंत्री श्याम रजक पहले चरण के चुनाव में मुकाबले में हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ मंत्री मंगल पांडेय, विजय कुमार चौधरी, नितिन नवीन, श्रवण कुमार, जिवेश मिश्रा, संजय सरावगी, रत्नेश सदा समेत कई मंत्रियों की किस्मत पहला चरण तय करेगा. छपरा से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किस्मत भी पहले चरण में ईवीएम में कैद होगी.