Bihar Eelection 2025 Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिंग के बाद 11 नवंबर 2025 को दूसरे चरण की बारी है. मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन में है. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर चुनाव हैं. कुल 1302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 1165 पुरुष उम्मीदवार, 136 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
इस चुनाव में जहां नीतीश कुमार के कई मंत्रियों का साख दांव पर है तो वहीं महागठबंधन के कई दिग्गजों की भी अग्नि परीक्षा होगी. 14 नवंबर 2025 को चुनाव परिणाम आने के बाद यह पता चल जाएगा कि किसकी किस्मत चमकेगी. बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा?
दूसरे चरण में इन 20 जिलों में वोटिंग
औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर, रोहतास, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में दूसरे फेज में वोटिंग है.
नीतीश सरकार के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण के चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के एक-दो नहीं बल्कि कई मंत्रियों की साख दांव पर है. इनमें धमदाहा विधानसभा सीट से लेशी सिंह, सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, चकाई से सुमित कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राज, बेतिया से रेणु देवी, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान, चैनपुर से जमा खान मैदान में हैं. फुलपरास से परिवहन मंत्री शीला मंडल, हरसिद्धी से गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान और सिकटी से आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल और डॉ. प्रेम कुमार भी चुनावी मैदान में हैं.
इंडिया गठबंधन में इन दिग्गजों की अग्नि परीक्षा
दूसरे चरण के चुनाव इंडिया गठबंधन के भी कई दिग्गजों की अग्नि परीक्षा होगी. इनमें लालू और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम की प्रतिष्ठा दांव पर है.
दूसरे फेज में NDA में शामिल दल कितनी सीटों पर ठोक रहे ताल
1. दूसरे चरण में एनडीए के कुल 122 सीटों में से 53 पर भाजपा के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.
2. दूसरे फेज में जदयू के 44 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
3. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 15 उम्मीदवार दूसरे चरण में आजमा रहे किस्मत.
4. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के 6 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के 4 उम्मीदवार दूसरे फेज में किस्मत आजमा रहे हैं.
क्या है दूसरे फेज में इंडिया गठबंधन की स्थिति
1. दूसरे चरण में इंडिया गठबंधन के कुल 122 सीटों में से 72 सीटों पर राजद के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
2. कांग्रेस के 37 सीटों पर उम्मीदवार हैं.
3. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के 10 उम्मीदवार दूसरे फेज में किस्मत आजमा रहे हैं.
4. अन्य सहयोगी दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
इतने मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 45399 बूथों पर मतदान होगा. इसमें 45388 सामान्य मतदान केंद्र और 11 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. इनमें 5326 शहरी क्षेत्र में और 40,073 ग्रामीण क्षेत्र में बूथ बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 3,70,13,556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,95,44,041 पुरुष और 1,74,68,572 महिला और 943 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के आंकड़े एक नजर में
1. कुल विधानसभा सीटें: 122
2. सामान्य सीटें: 101
3. अनुसूचित जाति (SC) सीटें: 19
4. अनुसूचित जनजाति (ST) सीटें: 2
5. कुल उम्मीदवार: 1302
6. पुरुष उम्मीदवार: 1165
7. महिला उम्मीदवार: 136
8. थर्ड जेंडर: 1
9. 122 सीटों के लिए कुल बूथ: 45,399
10. ग्रामीण क्षेत्र में कुल बूथ: 40073
11. शहरी क्षेत्रों में कुल बूथ: 5326