Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान आज! NDA या INDIA Alliance पहले चरण में विजयी होगा कौन, जनता के हाथों में तेजस्वी, तेज प्रताप, सम्राट, अनंत सिंह सहित 1314 उम्मीदवारों का भविष्य

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर वोटिंग है. नीतीश कैबिनेट के 16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है. तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह सहित कई धुरंधरों के भविष्य का फैसला इसी चरण में जनता करेगी.

Bihar Election Phase 1
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:00 AM IST

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 121 सीटों पर 6 नवंबर 2025 को वोटिंग है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता करेंगे.

पहले फेज में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से लेकर अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव जैसे धुरंधरों की किस्मत दांव पर लगी है. पहले चरण में नीतीश कैबिनेट के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है. 14 नवंबर 2025 को मतगणना के दिन पता चलेगा NDA या INDIA Alliance में से विजयी कौन  होगा? 

पहले चरण में इन जिलों में है मतदान
पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होना है. इन जिलों में पटना, भोजपुर, बक्सर, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा शामिल हैं. पहले चरण में 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर मतदान होगा. 

इतने मतदाता करेंगे मतदान का उपयोग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष मतदाता, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिला मतदाता और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.100904 सर्विस वोटर भी पहले फेज में मतदान करेंगे. 

कितने बजे से शुरू होगी वोटिंग 
115 विधानसभा क्षेत्र के 45341 मतदान केंद्रों पर गुरुवार सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी. 6 विधानसभा क्षेत्रों के 2135 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक ही वोटिंग होगी.

ये दिग्गज हैं चुनावी मैदान में 
1. तेजस्वी यादव 
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से जीत की हैट्रिक लगाने उतरे हैं. तेजस्वी ने यहां 2015 और 2020 में भाजपा के सतीश कुमार को हराया था. हालांकि उनके लिए इस बार जीत उतनी आसान नहीं है. तेजस्वी के सामने कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एनडीए की तरफ से सतीश यादव उन्हें चुनौती दे रहे हैं तो जनसुराज के चंचल कुमार भी सामने हैं. तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रेम कुमार मैदान में हैं. लालू परिवार की परंपरागत सीट माने जाने वाली राघोपुर सीट पर तेजस्वी को बीजेपी से ही नहीं बल्कि अपने भाई की पार्टी से भी दो-दो हाथ करना पड़ रहा है. 

2. तेज प्रताप यादव 
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस बार महुआ सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. 2015 में तेज प्रताप महुआ सीट से जीत कर सियासी पारी का आगाज किया था, लेकिन 2020 में हसनपुर चले गए थे और अब दोबारा से आए हैं. लेकिन इस बार उनकी राह आसान नहीं है. तेज प्रताप पार्टी और परिवार से बाहर हैं, जिसके चलते महुआ के सियासी समीकरण में उलझे हुए हैं. तेज प्रताप की टक्कर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन से मानी जा रही है. एनडीए की तरफ से एलजेपी के संजय कुमार सिंह ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

3. सम्राट चौधरी 
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तारापुर सीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं. उनकी आरजेडी के अरुण कुमार साह से सीधी टक्कर मानी जा रही है. जन सुराज के संतोष कुमार सिंह और तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के सुखदेव यादव भी चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं. आपको मालूम हो कि तारापुर की सीट हमेशा जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पास रही है. 2015 के चुनाव में जेडीयू के मेवालाल चौधरी यहां से चुनाव जीते थे. 2020 में भी मेवालाल चौधरी फिर से चुनाव जीते. हालांकि उनका निधन होने के कारण उपचुनाव हुआ और जेडीयू के राजीव कुमार सिंह यहां से चुनाव जीते. पिछले 30 सालों से यह विधानसभा सीट बीजेपी के पास नहीं थी. इस बार जेडीयू ने सम्राट चौधरी के लिए यह सीट बीजेपी को दी है. 

4. विजय कुमार सिन्हा
बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से 2010 से लगातार विधायक हैं. इसी सीट से चौथी बार जीत दर्ज करने के लिए एक बार फिर विजय कुमार सिन्हा ताल ठोक रहे हैं. इस बार भी विजय सिन्हा के सामने महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश चुनावी मैदान में हैं. आपको मालूम हो कि विजय कुमार सिन्हा के सभी विरोधी इस बार एकजुट हैं और कांग्रेस के लिए मशक्कत कर रहे हैं.

5. अनंत सिंह 
मोकामा विधानसभा सीट इस समय जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर काफी चर्चा में है. यहां दो बाहुबलियों के बीच टक्कर है. एक तरफ अनंत सिंह हैं तो दूसरी तरफ आरजेडी के टिकट पर सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी हैं. 

6. मैथिली ठाकुर और खेसारी लाल यादव 
अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. आपको मालूम हो कि मैथिली ठाकुर का यह पहला चुनाव है. मैथिली का मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा से माना जा रहा है. उधर, छपरा सीट से मशहूर भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी की छोटी कुमारी के साथ माना जा रहा है. हालांकि निर्दलीय राखी गुप्ता भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED