Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को होने हैं. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर 2025 को आएंगे. मुख्य मुकाबला एनडीए (NDA) और महागठबंधन में है लेकिन दोनों गठबंधनों की एक कॉमन टेंशन है और वह है पिछली विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर जीत-हार का अंतर 1000 से भी कम रहना.
एक विधानसभा सीट पर तो 12 वोट के अंतर से जीत-हार तय हुई थी. ऐसे में दोनों गठबंधनों को डर है कि यदि थोड़ी सी भी चूक हुई तो इन सीटों पर पासा पलट सकता है. समाजिक ध्रवीकरण या मतदाताओं को गोलबंध करने में विफल रहे तो जीती हुई सीटें भी छिन सकती हैं. इसी डर ने सिर्फ पार्टियों को ही नहीं बल्कि उनके उम्मीदवारों की भी सांसें टंगी हुई हैं. हालांकि अब देखना है कि इन सीटों पर जनता इस बार किसके सिर पर सेहरा बांधती है.
52 सीटों पर जीत-हार का अंतर 5 हजार वोटों से भी रहा था कम
आपको मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 52 सीटें ऐसी रहीं थी, जिनपर जीत-हार का अंतर 5 हजार वोटों से भी कम रहा था. इस बार विधानसभा चुनाव में ये सीटें जीत की चाबी हो सकती है. 52 करीबी मुकाबले वाली सीटों में से राजद ने 15 सीटें, कांग्रेस ने 9 सीटें, वाम दलों 2 सीटें, जदयू ने 13 सीटें, भाजपा ने 9 सीटें और वीआईपी और हम ने 1-1 सीट जीती थी.
विधानसभा चुनाव 2020 में एक दर्जन से अधिक सीटों पर जीत-हार का अंतर 1000 से 1500 वोटों के बीच रहा था. कल्याणपुर में राजद ने 1193 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. भागलपुर में कांग्रेस ने 1113, किशनगंज में कांग्रेस ने 1381, परिहार में भाजपा ने 1569 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इतना ही नहीं साल 2000 के चुनाव में 12 सीटें ऐसी रहीं जहां जीत-हार का अंतर 1000 वोट से भी कम रहा था. एनडीए हो या इंडिया गठबंधन (India Alliance) दोनों के उम्मीदवार बहुत की कम मार्जिन से जीत दर्ज करने में सफल हुए थे. ऐसे में दोनों गठबंधनों को इन सीटों पर डर सता रहा है. यदि थोड़ी सी चूक हुई तो जीती हुई बाजी में हार मिल सकती है. ऐसे में इन सीटों से चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की धुकधुकी बढ़ी हुई है.
विधानसभा चुनाव 2020 में इन सीटों पर 1000 वोटों से भी कम रहा जीत-हार का अंतर
1. हिलसा विधानसभा सीट
2. बरबीघा विधानसभा सीट
3. रामगढ़ विधानसभा सीट
4. मटिहानी विधानसभा सीट
5. डेहरी विधानसभा सीट
6. भोरे विधानसभा सीट
7. बछवाड़ा विधानसभा सीट
8. चकाई विधानसभा सीट
9. कुढ़नी विधानसभा सीट
10. बखरी विधानसभा सीट
11. परबत्ता विधानसभा सीट
विधानसभा चुनाव 2020 में कम वोटों के अंतर से किसने दर्ज की जीत
1. हिलसा विधानसभा सीट पर 2020 में जेडीयू के कृष्णमुरारी शरण ने जीत हासिल की थी लेकिन उनकी जीत का अंतर मात्र 12 वोट रहा था.
2. बरबीघा सीट पर जेडीयू ने सिर्फ 113 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. यहां पर जेडीयू उम्मीदवार सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के गजानंद शाही को हराया था.
3. रामगढ़ विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने मात्र 189 वोटों के अंतर जीत दर्ज की थी. सुधाकर सिंह ने बीएसपी उम्मीदवार अंबिका सिंह को हराया था.
4. महिटानी विधानसभा सीट पर लोजपा ने 333 मतों से जीत दर्ज की थी. एलजेपी के राज कुमार सिंह ने जेडीयू के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को हराया था.
5. भोरे विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार सुनिल कुमार ने 462 मतों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने सीपीआई (एमएल) के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को हराया था.
6. डेहरी विधानसभा सीट पर राजद ने 464 वोटों से जीत दर्ज की थी.
7. बछवाड़ा सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र मेहता ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) उम्मीदवार अवधेश कुमार राय को 484 वोटों से शिकस्त दी थी.
8. चकाई सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह ने आरजेडी की सावित्री देवी को 581 मतों से हराया था.
9. कुढ़नी में राजद उम्मीदवार ने 712 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
10. बखरी सीट पर सीपीआई के सूर्यकांत पासवान ने बीजेपी के रमेश पासवान को 777 मतों से हराया था.
11. परबत्ता में जेडीयू के उम्मीदवार डॉ.संजीव कुमार ने आरजेडी उम्मीदवार दिंगबर प्रसाद तिवारी पर 951 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
विधानसभा चुनाव 2020 में किसको मिलीं कितनी सीटें
1. विधानसभा चुनाव 2020 एनडीए और महागठबंधन के बीच बेहद नजदीकी मुकाबला रहा था.
2. एनडीए को जहां 125 सीटें मिली थी तो वहीं महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
3. राजद को 75 सीटों और बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली.
4. जदयू को 43 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली थी.
5. वाम दलों (सीपीआई, सीपीआई एमएल और सीपीएम) को 16 सीटें मिली थीं.
6. 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है.