देहरादून के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिहार का रहने वाला एक युवक अकादमी के गेट पर अपने दैनिक सामान के साथ यूपीएससी का रिजल्ट लेकर ट्रेनिंग के लिए पहुंच गया. यूपीएससी का यह रिजल्ट फर्जी था. उधर, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पड़ताल में युवक के साथ धोखाधड़ी की भी बात सामने आई है. इसके बाद युवक की तहरीर के आधार पर मसूरी पुलिस ने मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए उसे हरियाणा ट्रांसफर कर दिया है. मसूरी पुलिस ने मामले में आधिकारिक प्रेस नोट जारी किया है.
ट्रेनिंग के लिए दैनिक सामान के साथ एलबीएस अकादमी पहुंचा युवक
शनिवार दोपहर को बिहार के सारण जिले के अरियाव का रहने वाला पुष्पेश सिंह नाम का एक युवक अपने पूरे दैनिक सामान और माता-पिता के साथ ट्रेनिंग करने के लिए फर्जी यूपीएससी रिजल्ट लेकर मसूरी की एलबीएस अकादमी पहुंच गया. युवक ने अपना रिजल्ट एलबीएस अकादमी के प्रशासन को दिखाया. फर्जी रिजल्ट को देखकर एलबीएस अकादमी प्रशासन ने तत्काल इस मामले की सूचना मसूरी पुलिस को दी. मौके पर एलआईयू और आईबी की टीम को भी बुलाया गया. टीम ने युवक से पूछताछ की और उसके दस्तावेजों की जांच की.
युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया
मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की और उसके दस्तावेजों की जांच की, तो युवक के साथ धोखाधड़ी की बात सामने आई. युवक ने पुलिस को बताया कि उसने यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए यूपीआई के माध्यम से दो बार 13,000 और 14,564 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. इसके बाद उसे व्हाट्सएप के जरिए यूपीएससी का रिजल्ट भेजा गया. इसी रिजल्ट को लेकर वह ट्रेनिंग के लिए एलबीएस अकादमी पहुंचा था.
हरियाणा की एक कंपनी में काम करता है युवक
मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में फर्जी रिजल्ट लेकर पहुंचने वाले युवक ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है. वर्तमान में युवक हरियाणा की एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा है. युवक को फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन फीस के नाम पर 27,564 रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाया. इसके बाद युवक को बताया गया कि उसका चयन हो गया है और वह ट्रेनिंग के लिए मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में जा सकता है. इसके बाद वह पूरे दैनिक सामान के साथ शनिवार को वहां पहुंच गया.
पुलिस ने दर्ज की जीरो FIR
मामला सामने आने के बाद मसूरी पुलिस ने युवक से पूछताछ की और सभी दस्तावेजों की जांच की. हरियाणा से जुड़े इस मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 318(4) में जीरो एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए एफआईआर को दूसरे राज्य में स्थानांतरित कर दिया गया. मामले की जानकारी देते हुए मसूरी सीओ ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.
UPSC पास कराने का झांसा देकर ठगी का चौंकाने वाला मामला
यूपीएससी परीक्षा पास कराने का झांसा देकर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मसूरी स्थित एलबीएस एकेडमी उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब एक युवक ज्वाइनिंग लेटर लेकर ट्रेनिंग के लिए पहुंचा. जांच में सामने आया कि युवक को फर्जी यूपीएससी चयन का शिकार बनाया गया था. मामला मसूरी की प्रतिष्ठित एलबीएस एकेडमी का है, जहां एक युवक खुद को यूपीएससी पास बताकर ज्वाइनिंग लेटर के साथ कैंपस पहुंचा.
जब एकेडमी प्रशासन ने दस्तावेजों का सत्यापन किया, तो सामने आया कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है और युवक के साथ ठगी हुई है. पीड़ित युवक पुष्पेश झारखंड का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, साल 2023 में उसे एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि वह यूपीएससी परीक्षा के लिए चयनित हो गया है. इसके बाद उसे सोनीपत बुलाया गया, जहां लिखित परीक्षा, मेन एग्जाम और इंटरव्यू का नाटक कर उससे पैसे ठगे गए. इसके लिए ठगों ने अलग-अलग चार्जेस के नाम पर करीब 28 हजार रुपए वसूल लिए. इतना ही नहीं, 3 जनवरी की ज्वाइनिंग डेट का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी थमा दिया गया. इसी लेटर के आधार पर पुष्पेश अपने माता-पिता के साथ मसूरी स्थित एलबीएस एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए पहुंचा. एकेडमी पहुंचने पर जब असलियत सामने आई, तो पूरे मामले में हड़कंप मच गया.
पीड़ित की शिकायत पर मसूरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जीरो एफआईआर दर्ज की. चूंकि यह पूरा फ्रॉड हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्र से जुड़ा पाया गया, इसलिए जीरो एफआईआर को आगे की कार्रवाई के लिए गुरुग्राम पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें