1 जनवरी 2026 से बाइक वालों की बल्ले बल्ले! Anti Lock Breaking और दो हेलमेट फ्री, जानिए क्या है सरकार का नया मास्टरप्लान!

अब आते हैं इस खबर के सबसे मजेदार हिस्से पर- दो हेलमेट का नियम! अभी तक नई बाइक खरीदने पर सिर्फ एक हेलमेट मिलता था, लेकिन अब सरकार ने नियम बदल दिया है. 1 जनवरी 2026 से हर नई बाइक या स्कूटर के साथ दो BIS-सर्टिफाइड हेलमेट देना अनिवार्य होगा. यानी, अब आप और आपके पीछे बैठने वाला पार्टनर दोनों पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे.

एबीएस बाइक नियम 2026
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

क्या आप बाइक या स्कूटर चलाते हैं? तो तैयार हो जाइए, क्योंकि 1 जनवरी 2026 से सड़कों पर आपकी सवारी पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होने वाली है! सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने एक ऐसा धमाकेदार फैसला लिया है, जो हर बाइक प्रेमी को चौंका देगा. अब नई बाइक या स्कूटर खरीदने पर न केवल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य होगा, बल्कि आपको दो BIS-सर्टिफाइड हेलमेट भी मुफ्त में मिलेंगे! 

आपकी बाइक का नया सुपरपावर
सबसे पहले बात करते हैं ABS की, जो अब हर नई बाइक और स्कूटर में अनिवार्य होगा, चाहे उसका इंजन साइज कुछ भी हो. अभी तक ABS सिर्फ 125cc से ऊपर की बाइक्स के लिए जरूरी था, जिसके चलते करीब 40% दोपहिया वाहनों में यह सेफ्टी फीचर नहीं था. लेकिन अब सरकार ने सबके लिए एकसमान नियम लागू कर दिया है.

ABS, यानी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एक ऐसी तकनीक है जो अचानक ब्रेक लगाने पर आपकी बाइक के पहियों को लॉक होने से रोकती है. इससे आपका वाहन स्किड नहीं करता और आप सड़क पर बेहतर नियंत्रण रख पाते हैं.

क्या आप जानते हैं? स्टडीज बताती हैं कि ABS के इस्तेमाल से सड़क हादसों में 35-45% तक की कमी आ सकती है! यानी, यह तकनीक न सिर्फ आपकी जान बचा सकती है, बल्कि सड़क पर आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी.

चाहे बारिश में गीली सड़क हो या अचानक सामने कोई गाड़ी आ जाए, ABS आपका सबसे बड़ा साथी बनेगा. अब हर बाइक, चाहे वह छोटी 100cc की हो या दमदार 350cc की, इस सुपरपावर के साथ आएगी. तो, क्या आप तैयार हैं अपनी बाइक को और स्मार्ट बनाने के लिए?

दो हेलमेट, दोगुनी सुरक्षा!
अब आते हैं इस खबर के सबसे मजेदार हिस्से पर- दो हेलमेट का नियम! अभी तक नई बाइक खरीदने पर सिर्फ एक हेलमेट मिलता था, लेकिन अब सरकार ने नियम बदल दिया है. 1 जनवरी 2026 से हर नई बाइक या स्कूटर के साथ दो BIS-सर्टिफाइड हेलमेट देना अनिवार्य होगा. यानी, अब आप और आपके पीछे बैठने वाला पार्टनर दोनों पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे.

आप सोच रहे होंगे, सरकार ने ऐसा क्यों किया? जवाब सीधा है- सड़क हादसों में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण है सिर की चोटें. भारत में दोपहिया वाहन चालकों की मौत सड़क हादसों में 44% हिस्सा रखती है, और इनमें से ज्यादातर मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं.

सरकार का यह कदम न सिर्फ आपको सुरक्षित रखेगा, बल्कि आपके परिवार को भी सड़क हादसों के दुख से बचाएगा. दो हेलमेट का मतलब है कि अब आप और आपका साथी बिना किसी बहाने के हेलमेट पहनकर सड़क पर निकल सकते हैं. और हां, ये हेलमेट BIS-सर्टिफाइड होंगे, यानी क्वालिटी की गारंटी!

क्यों जरूरी है ये नियम?
भारत में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं, और इनमें दोपहिया वाहन चालकों की संख्या सबसे ज्यादा है. सरकार का यह कदम सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा बदलाव लाने वाला है. ABS और दो हेलमेट जैसे नियम न सिर्फ हादसों को कम करेंगे, बल्कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएंगे. मंत्रालय जल्द ही इन नियमों को लागू करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने वाला है, जिसके बाद बाइक निर्माताओं और डीलरों को इन नियमों का पालन करना होगा.

आपके लिए क्या बदलने वाला है?
अगर आप 2026 में नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपको एक ऐसी बाइक मिलेगी जो पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होगी. ABS की वजह से आपकी बाइक का कंट्रोल बेहतर होगा, और दो हेलमेट के साथ आप और आपका साथी पूरी तरह प्रोटेक्टेड रहेंगे. हालांकि, कुछ लोग सोच सकते हैं कि इन नए नियमों से बाइक की कीमतें बढ़ सकती हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED