केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 11 अक्टूबर को 'मेरा युवा भारत' (My Bharat) स्वायत्त संस्था को मंजूरी दे दी है. यह मंच युवाओं को अपने कौशल विकसित करने, सामाजिक प्रभाव परियोजनाओं में भाग लेने और शासन में योगदान करने के लिए कई उपकरण, संसाधन और अवसर प्रदान करेगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी और कहा कि इसके जरिए भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरा युवा भारत को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देश को समर्पित किया जाएगा. इसका उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन एजेंटों और राष्ट्र-निर्माताओं में बदलना है, जो उन्हें सरकार और बाकी नागरिकों के बीच युवा सेतु या युवा पुल बना देगा. इससे 10-29 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को लाभ होने की उम्मीद है, जिसमें 10 से 19 वर्ष की आयु के किशोरों पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा.
क्या है उद्देश्य
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को युवा विकास और सामाजिक जुड़ाव के लिए एक स्वायत्त मंच मेरा युवा भारत का अनावरण किया. यह देश भर में 15-19 आयु वर्ग के लगभग 40 करोड़ नागरिकों को सेवा प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि ये फैसला देश में युवाओं की बड़ी आबादी को देखते हुए लिया गया है. देश का युवा हमारी बड़ी ताकत है. इस प्लेटफार्म को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता इन सभी क्षेत्रों में योगदान के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए किया जाएगा. ये युवाओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जिसके जरिए युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने, स्किल डेवलेपमेंट पर फोकस किया जाएगा.कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान पेश किए गए इस मंच का उद्देश्य युवाओं को अपने समुदायों के भीतर नेता और सक्रिय नागरिक बनने के लिए सशक्त बनाना और प्रोत्साहित करना है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसका उद्देश्य युवाओं और निर्णय निर्माताओं के बीच की दूरी को पाटना है.
ठाकुर ने कहा कि यह युवाओं को अवसर ढूढ़ने का एक बड़ा जरिया है. युवा एक्सपीरिएंशियल लर्निंग के लिए इस प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म उन्हें जागरूक करने और सरकारी स्कीम्स में हिस्सा लेने का मौका देगा.यह एक युवा डेटाबेस के रूप में भी कार्य करेगा और टू-वे कम्यूनिकेशन की सुविधा देगा. सरकार को भौतिक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण से पहुंच बढ़ने की भी उम्मीद है. इस मंच की संकल्पना राष्ट्रीय युवा नीति की "युवा" की परिभाषा के अनुसार की गई थी.युवा संवाद यूथ पार्लियामेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम एक्सचेंज कार्यक्रम जैसे काम के लिए यह प्लेटफार्म कारागार साबित होगा.