पूरे देश में भारी बारिश का अलर्ट! नोएडा के कई इलाकों में भरा पानी, चमोली में बादल फटने से तबाही

नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश के बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली के दक्षिण-पूर्व, केंद्रीय, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली इलाकों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी है.

heavy rain alert
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह तेज बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने तेज बारिश, गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इस बारिश के चलते नोएडा के कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है.

बारिश से प्रभावित क्षेत्र और जलभराव की समस्या
मौसम विभाग ने प्रीत विहार, अक्षरधाम, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, IGNOU, अय्यनागर, डेरा मंडी और गुरुग्राम में भारी बारिश की संभावना जताई है. संगम विहार में जलभराव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने क्या अलर्ट जारी किया है?
नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश के बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली के दक्षिण-पूर्व, केंद्रीय, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली इलाकों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. पश्चिमी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.

देश के बाकी हिस्सों में क्या स्थिति है?
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा तेलंगाना, कोकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

किन राज्यों में अलग-अलग दिन भारी बारिश की संभावना है?
केरल में 29 अगस्त और 2-3 सितंबर को भारी बारिश के आसार हैं. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अगले सप्ताह तक बारिश जारी रह सकती है.

चमोली में बादल फटने से तबाही
उत्तराखंड के चमोली जिले में देवाल क्षेत्र में शुक्रवार को बादल फटने की घटना हुई. इस हादसे में दो लोग लापता हो गए हैं जबकि कई जानवर मलबे में दब गए. भारी बारिश के कारण इलाके के कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं.

रुद्रप्रयाग पुलिस ने अलकनंदा और मन्दाकिनी नदियों के जलस्तर में तेज वृद्धि होने की चेतावनी जारी की है. लोगों से नदी किनारों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. आने वाले 6-7 दिनों तक कई राज्यों में अलग-अलग तीव्रता के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.

Read more!

RECOMMENDED