20 November Mausam ka haal: मनाली का तापमान जीरो के नीचे... UP, बिहार समेत बाकी जगहों पर मौसम में क्या हुआ बदलाव?

भारत के उत्तरी राज्यों में ठंड का पारा हर दिन गिर रहा है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फ-बारी के कारण, इनसे जुड़े राज्यों में ठंड जल्दी बढ़ सकती है.

Snowfall Himachal Pradesh
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
  • दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
  • पहाड़ों में हो रही है बर्फबारी

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक कई राज्यों में ठंड बढ़ने की गुंजाइश है. वहीं आज दिल्ली-NCR के आस-पास के राज्यों के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसी के साथ इन उत्तरी राज्यों में ठंड के साथ-साथ गलन बढ़ने की भी चांसेज हैं. हालांकि मौसम विभाग ने इन राज्यों में ठंड बढ़ने को लेकर अभी कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
मौसम विभाग के हिसाब से मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शीत लहर बने रहने की संभावना है. साथ ही पश्चिम मध्य प्रदेश में आज से भीषण शीत लहर जैसी स्थिति बन सकती है.

दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
NCR के इलाकों में सुबह का तापमान 13 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया. शाम के वक्त हवा में गलन ज्यादा महसूस हो सकती है. घर से निकलते वक्त मुंह और कान को अच्छे से ढक कर निकलें. वहीं दिन में हल्की धूप रहेगी. आने वाले दिनों में पारा सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा गिर सकता है.

यूपी का मौसम
पहाड़ी राज्यों से जुड़े जिलों में यूपी के अन्य राज्यों के मुकाबले गलन ज्यादा होगी. दिन में मौसम सामान्य रहेगा लेकिन सुबह-शाम ठंड ज्यादा रहेगी. वहीं यूपी के अन्य जिलों में पारा 28 से 13 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. खासकर पूर्वी यूपी में सुबह-शाम ओस और कोहरे जैसी स्थिति रहने की संभावना है.

बिहार में मौसम
मिथिलांचल और पूर्वांचल के हिस्सों में सुबह-शाम ओस और कोहरे जैसी स्थिति बनी रहेगी, खासकर गंगा के किनारों के इलाकों में. पूरे बिहार में मौसम सामान्य रहेगा पर गलन बढ़ने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
आज सुबह मनाली का तापमान -3 डिग्री दर्ज किया गया तो वही ऋषिकेश का तापमान 13 डिग्री रहा. मनाली में आज तेज हवा के साथ बर्फ गिरने की संभावना है. पर्यटकों के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है. साथ ही बर्फ गिरने से इन राज्यों से जुड़े अन्य राज्यों में ठंड और बढ़ सकती है और लोगों को दिक्कत का समना करना पड़ सकता है. 

दक्षिण भारत में बारिश 
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश है रही है. तमिलनाडु में 24 नवंबर तक, साथ ही अंडमान और निकोबार में 22 नवंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है. आज और कल के बीच तमिलनाडु में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. यह मौसम बदलाव भले ही अलग-अलग जगहों पर होगा, लेकिन बारिश का असर आस-पास के राज्यों में भी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED