नवंबर महीने की शुरुआत और दिवाली के आने से पहले ही एलीपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price)के दाम बढ़ गए हैं. 10 किलोग्राम LPG सिलेंडर के दाम 100 रुपये से अधिक बढ़ गए हैं. हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले दो महीनों में यह दूसरी बार है जब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. हर महीने की पहली तारीख को कॉमर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर दोनों की कीमतों में संशोधन होता है. फेस्टिव सीजन में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से ग्राहकों को झटका लगा है.
क्या हैं नए दाम?
101.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में एलपीजी का कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1833 रुपये हो गई है. यह पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. मुंबई की बात करें, तो यहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1785.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में इस गैस सिलेंडर की कीमत 1943 रुपये हो गई है. वहीं, चेन्नई में दाम 1999.50 रुपये हो गए हैं. इससे पहले अक्टूबर में तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इससे मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का काम 1684 रुपये, कोलकाता में 1839.50 रुपये और चेन्नई में 1898 रुपये हो गए थे.
नहीं बदले घरेलू एलपीजी के दाम
हालांकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये की पुरानी कीमत पर ही मिल रहा है.करीब दो महीने पहले 30 अगस्त को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहा है. दिल्ली में यह दाम 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है.