ADR Report on Chief Ministers: हेमंत सोरेन से चन्द्रबाबू नायडू तक, देश के 40% CM पर क्रिमिनल केस, ADR रिपोर्ट में खुलासा, जानिए किस मुख्यमंत्री के खिलाफ कितने केस?

एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने हाल ही देश के मुख्यमंत्रियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश के 40% मुख्यमंत्रियों के खिलाफ क्रिमिनल केस चल रहे हैं. इसमें 33% मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं.

ADR Report on India's CMs (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • मुख्यमंत्रियों को लेकर ADR ने जारी की रिपोर्ट
  • 40 फीसदी चीफ मिनिस्टर्स के खिलाफ केस दर्ज

भारत के 40% मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. चुनाव अधिकार संस्था एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने देश के मुख्यमंत्रियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी है. एडीआर ने इस रिपोर्ट में देश के 27 राज्य और 3 केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों पर एनालिसिस किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश के 30 मुख्यमंत्रियों में से 12 चीफ मिनिस्टर्स के खिलाफ केस दर्ज हैं. देश के 60 फीसदी मुख्यमंत्रियों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है. 

किसके खिलाफ सबसे ज्यादा केस?

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 12 मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. इसमें से 10 चीफ मिनिस्टर्स के खिलाफ गंभीर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. इन मामलों में मर्डर करने की कोशिश, किडनैपिंग और रिश्वत भी आती है. एडीआर (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा क्रिमिनल केस तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ हैं. रेवंत रेड्डी के खिलाफ कुल 89 मुकदमे दर्ज हैं. रेवंत रेड्डी के बाद इस लिस्ट में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हैं. स्टालिन के खिलाफ 47 केस दर्ज हैं.

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू हैं. आंध्र प्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडू के खिलाफ कई सारे मुकदमे दर्ज हैं. चन्द्रबाबू नायडू के खिलाफ 19 क्रिमिनल केस हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. हेमंत सोरेन के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं.

हेमंत सोरेन के खिलाफ कितने केस?

हाल ही में चुनाव जीतकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ भी कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ 4 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी चीफ मिनिस्टर सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ भी 4 केस दर्ज हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के खिलाफ भी आपराधिक मामले चल रहे हैं. केरल के सीएम के खिलाफ दो केस चल रहे हैं.

सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग के खिलाफ 1 केस दर्ज है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, ओडिशा के चीफ मिनिस्टर मोहन चरण माझी और भजन लाल शर्मा के खिलाफ भी एक आपराधिक मामला दर्ज है. इन 12 मुख्यमंत्रियों के अलावा देश के बाकी मुख्यमंत्रियों की छवि एकदम साफ है. देश की इन 30 राज्यों में सिर्फ दो राज्यों में महिला मुख्यमंत्री है. पश्चिम बंगाल और दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला है.

कौन है देश का सबसे अमीर CM?

एडीआर ने इन मुख्यमंत्रियों की संपत्ति की भी जानकारी दी है. एडीआर की इस रिपोर्ट के अनुसार, देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्य़मंत्री के पास 931 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. चन्द्रबाबू नायडू के बाद सबसे ज्यादा संपत्ति अरुणाचल प्रदेश के चीफ मिनिस्टर पेमा खांडू के पास है. पेमा खांडू के पास 332 करोड़ से ज्यादा संपत्ति है. इस लिस्ट में इसके बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी आते हैं. सिद्धारमैया के पास कुल संपत्ति 51 करोड़ से ज्यादा है.

एडीआर ने सबसे कम संपत्ति रखने वाले मुख्यमंत्रियों के बारे में भी जानकारी दी है. सबसे कम संपत्ति रखने वालीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास 15 लाख के करीब कुल संपत्ति है. ममता दीदी के पास इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जम्मू और कश्मीर के चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्लाह हैं. उमर अबदुल्लाह के पास 55 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन तीसरे सबसे कम सपत्ति रखने वाले मुख्यमंत्री हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, पिनरई विजयन की कुल संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा की है.

Read more!

RECOMMENDED