Cyclone Mocha को लेकर अलर्ट, मुंबई-दिल्ली समेत कई राज्यों में होगी बारिश, चार दिनों तक मौसम रह सकता है खराब

IMD के अनुसार देश में अब तक प्री-मानसून सीजन में 28 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा. मुंबई-दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

साइक्लोन मोचा के कारण कई इलाकों में होगी बारिश (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • 6 मई 2023 से साइक्लोन मोचा एक्टिव
  • मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

मोचा चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 6 मई 2023 से साइक्लोन मोचा एक्टिव हो गया है. इसका प्रभाव चार दिनों तक रहेगा. ऐसे में मछुआरों को दक्षिण पूर्व समुद्र और बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा. मुंबई-दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मोचा सक्रिय हो गया है. हालांकि, आसपास के राज्यों में अभी इसका असर दिखाई देने की उम्मीद कम है. ये चक्रवात 7 मई को एक निम्न दबाव बन जाएगा और 8 मई यानी सोमवार को डिप्रेशन और गहराएगा. एक गहरा दबाव 9 मई 2023 को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान के रूप में विकसित होगा. 

चक्रवात के दौरान आसपास के इलाकों में तेज गति से चलेगी हवा
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम खराब रह सकता है. दिल्ली और मुंबई में आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार रविवार से बुधवार तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है. चक्रवात के दौरान आसपास के इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. हवा की गति 70 किमी प्रति घंटे को भी पार कर सकती है. 10 मई से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.

ओडिशा में येलो अलर्ट 
ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान के पूर्वानुमान के मद्देनजर 18 तटीय और आसपास के जिलों के कलेक्टरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और पुरी सहित ओडिशा के कई जिलों के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश की येलो चेतावनी जारी की गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने जिलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है. लोगों से कहा गया कि वे मौसम पर नजर रखें और आंधी के दौरान सुरक्षित आश्रय लें, और शहरी क्षेत्रों में यातायात सलाह का पालन करें.

तापमान बढ़ेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहेंगे. हालांकि, तापमान में पहले के मुकाबले बढ़त देखी जा सकती है. IMD के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भारत में अब तक प्री-मानसून सीजन में 28% ज्यादा बारिश हो गई है. मध्य भारत में सामान्य से 268% ज्यादा बारिश हुई है. 21 अप्रैल के बाद देश में कहीं भी लू चलने की खबरें नहीं मिली हैं.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां अब गर्मी की शुरुआत होती नजर आ रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में 6 मई को आसमान साफ रहेगा. लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 से बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. 

अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय पर एक या दो मध्यम बौछारों के साथ छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है.  पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है. 


 

Read more!

RECOMMENDED