Weather Update: बंगाल में चक्रवात के आसार… उत्तर भारत में बढ़ सकती है ठंड, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, दिल्ली-NCR से लेकर पहाड़ों तक का पारा लुढ़का

आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से सचेत रहने को कहा है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में मानसून अभी भी छाया हुआ है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • श्रीनगर में तापमान 0 के पार
  • बढ़ सकती है ठंड से दिक्कतें
  • बंगाल में चक्रवात के आसार

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे बर्फबारी के कारण, आने वाले दिनों में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा. IMD ने ठंड को लेकर भारत के कई राज्यों में चेतावनी जारी की है. वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली NCR का पारा 3-4 डिग्री तक और गिर सकता है. भारत के उत्तरी राज्यों का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री तक कम हो सकता है. बंगाल में बन रहे चक्रवात को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि मौसम विभाग अभी चक्रवात का पता लगाने में लगी है, लेकिन अगर चक्रवात आया तो कई राज्यों में तेज हवा के साथ ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है.

दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
NCR के इलाकों में सुबह का तापमान 13 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया जिसके साथ गलन और ठिठुरन भी महसूस की गई. शाम के वक्त भी हवा में गलन और ठिठुरन ज्यादा महसूस हो सकती है. वहीं दिन में हल्की धूप रहेगी. शाम और सुबह घर से निकलते वक्त मुंह और कान को अच्छे से ढक कर निकलें. आने वाले दिनों में NCR का पारा सामान्य से 3-4 डिग्री ज्यादा नीचे जा सकता है.

बिहार
आज सुबह से ही बिहार के कुछ इलाकों में धूप देखने को मिलेगी. दिन में तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है. वहीं कुछ जगहों पर सुबह के वक्त कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि रात में यहां 16-14 डिग्री के बीच तापमान में गिरावट देखी जाएगी. सुबह-शाम को ठंड काफी लग सकती है, इसलिए गर्म कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकलें.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में आज सुबह धुंध और हल्की धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, पर रात होते-होते तापमान 18-15 डिग्री के बीच गिर सकता है. खासकर गंगा किनारे वाले इलाकों में दिक्कत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. बाइक चलाते समय गर्म कपड़े पहनें और कान-नाक को अच्छे से ढक कर ही घर से बाहर निकलें. 

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में आज सुबह में 12-14 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया. दिन में धीरे-धीरे तापमान 27 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. लेकिन शाम होते-होते फिर 20 डिग्री से नीचे गिरने की संभावना है. 

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल में आज तापमान लगभग 1-2 डिग्री से शुरू हुआ है. बेहतर धूप के बावजूद भी दिन में तापमान सिर्फ 15-16 डिग्री रहेगा और ठिठुरन महसूस होगी. ऊंचे इलाकों में पारा माइनस में जा रहा है और बर्फबारी का खतरा भी बना हुआ है. बाहर निकलते समय गरम जैकेट, टोपी और दस्ताने पहन कर ही निकलें. 

उत्तराखंड
उत्तराखंड में आज सुबह का तापमान 3-4 डिग्री के आसपास रहा और दिन में 17-18 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. लेकिन शाम में तेजी से ठंड बढ़ सकती है. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में रहें वालों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ेगी. 

जम्मू-कश्मीर
जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में आज सुबह का तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया. दिन में तापमान करीब 8-9 डिग्री के बिच बना रहेगा, पर रात में फिर से करीब माइनस में जा सकता है. वहीं कुछ इलाकों में तपमान 8-10 डिग्री के बीच बना रहेगा. 

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में हल्की-फुलकी ठंड महसूस होगी. पारा सामान्य से 2-3 डिग्री नीचे तक गिर सकता है. मौसम विभाग का कहना है, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की ठंड महसूस हो सकती है. मुंबई का पारा 27-29 डिग्री के बीच रहेगा.

दक्षिण भारत के मौसम का हाल 
दक्षिण में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. आज तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश होने की संभावना है. 

बंगाल में चक्रवात की चेतावनी 
वहीं दक्षिण में मलक्का जलडमरूमध्य के ऊपर बने कम दबाव के कारण बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की संभावना है. यह तूफान धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इसके संभावित रास्ते का अनुमान लगाने में अभी दो से तीन दिन और लग सकते हैं. सोमवार को यह प्रणाली राज्य के तट से लगभग 1,500 किमी दूर थी. 

प्रमुख AQI स्तर

  • दिल्ली NCR- 450 से 600 के बीच 
  • मुंबई- 200 से 300 के बीच 
  • बेगलुरु- 100-200 के बीच 
  • पटना- 150 से 250 के बीच 
  • लखनऊ- 300 से 400 के बीच 
  • कोलकाता- 200 से 300 के बीच 

दिल्ली के इलाके जिनका AQI हैं खतरे के निशान से ऊपर 

  • रोहिणी- 416
  • आनंद विहार- 400
  • वजीरपुर- 400
  • जहांगीरपुरी- 400

Read more!

RECOMMENDED