Delhi Air Pollution: पटाखे बनाने वालों के दबाव में थी दिल्ली सरकार, AAP ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा

दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता की सरकार को निशाने पर लिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कहा था कि दीवाली के बाद Artificial rain कराकर प्रदूषण को ठीक कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सौरभ ने सवाल उठाया कि क्या सरकार चाहती है कि लोग बीमार हों और प्राइवेट अस्पतालों में जाकर इलाज करायें और निजी अस्पतालों को खूब फायदा हो.

Saurabh Bhardwaj
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

दीवाली के बाद दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. त्योहार के अगले दिन राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली का AQI 500 से ज्यादा रहा. जैसे दिल्ली की हवा जहरीली हुई, वैसे ही सियासी पारा भी चढ़ गया. विरोधी दल सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. दिल्ली की इस हालत को लेकर आम आदमी पार्टी रेखा गुप्ता की सरकार पर हमलावर है.

बीजेपी सरकार पर हमलावर AAP-
दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता की सरकार को निशाने पर लिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कहा था कि दीवाली के बाद Artificial rain कराकर प्रदूषण को ठीक कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सौरभ ने सवाल उठाया कि क्या सरकार चाहती है कि लोग बीमार हों और प्राइवेट अस्पतालों में जाकर इलाज करायें और निजी अस्पतालों को खूब फायदा हो.

प्राइवेट अस्पतालों के दबाव में सरकार- सौरभ
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्राइवेट अस्पतालों को भी लपेटे में लिया. AAP के लीडर ने कहा कि कल दिल्ली में Green Crackers के अलावा और भी पटाखे खूब चले हैं और यह बताता है कि दिल्ली सरकार पटाखे बनाने वालों के दबाव में थी.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में टेस्ट बंद कर दिए गए हैं, सुविधाएं कम कर दी गई हैं, जिससे प्राइवेट हेल्थ व्यवस्था धन कमाएं. ये तो सरकार का रुख साफ-साफ दिख रहा है.

सुबह में दिल्ली का AQI 500 से ज्यादा-
दीवाली के अगले दिन राजधानी दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो गई थी. डेटा के मुताबिक दिल्ली का AQI 354 दर्ज किया गया है. जबकि सुबह के वक्त दिल्ली का एक्यूआई 500 से ज्यादा दर्ज किया गया था. दिल्ली में 35 में से 32 एक्यूआई मीटरों ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. दीवाली के बाद बवाना 427 एक्यूआई के साथ सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED