Delhi Jaipur Expressway Trial Run: दिल्ली-जयपुर अब सिर्फ 3 घंटे! नए एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन शुरू

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का अहम हिस्सा, 67 किलोमीटर लंबा जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन शुरू हो गया है.

Delhi-Jaipur Expressway (Photo: X/@nitin_gadkari)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

दिल्ली से जयपुर की यात्रा अब और भी सुखद और आसान हो गई है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का अहम हिस्सा, 67 किलोमीटर लंबा जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन शुरू हो गया है. इस फोर लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली से जयपुर की दूरी अब केवल 3 घंटे में तय की जा सकेगी. 

टोल शुल्क और सुविधाएं
फिलहाल, इस एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन के दौरान कोई भी टोल शुल्क वसूला नहीं जा रहा है. ट्रायल के दौरान अगर सब कुछ ठीक ठाक रहता है तो इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद यहां 150 रुपये का टोल लिया जाएगा. सभी इंटरचेंज पर टोल कलेक्शन पूरी तरह फास्ट टैग आधारित होगा, जिससे लोगों के समय की बचत होगी.

ट्रैफिक लोड में कमी
इसके अलावा इसके शुरू होने से आगरा-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक लोड भी कम हो जाएगा. पहले जयपुर जाने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा तक जाना पड़ता था. एक्सप्रेसवे बन जाने से अब दौसा जाने की टेंशन खत्म हो गई है. लोग बांदीकुई के रास्ते सीधे जयपुर पहुंच पाएंगे.

निर्माण और लागत
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के इस 67 किलोमीटर लंबे हिस्से का निर्माण 1368 करोड़ की लागत से हुआ है. इस पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. एक्सप्रेसवे पर कुल पांच इंटरचेंज बनाए गए हैं, जिन पर गाड़ियां आसानी से चढ़ और उतर सकेंगी. 

पर्यटन को बढ़ावा
यातायात से जुड़ी यह सौगात जयपुर के पर्यटन के लिए भी वरदान साबित होगी. यानी दिल्ली के रास्ते लोग आसानी से जयपुर पहुंचकर पिंक सिटी की सैर कर पाएंगे. 

 

Read more!

RECOMMENDED