Good News: दिल्ली वालों को तपती गर्मी से मिलेगी जल्द राहत, इस दिन होगी बूंदाबांदी

आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. उत्तर भारत के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में पारा घटकर 42.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.

भीषण गर्मी से राहत
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • दिल्ली वालों को गर्मी से मिलेगी राहत
  • 3-4 दिन झमाझम बारिश के आसार

दिल्ली वालों को तपती गर्मी से जल्द राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के मौसम में शनिवार के बाद बदलाव होगा. शनिवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आ सकती है. मानसून देश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और अंडमान के समुद्री इलाकों में 2 से 3 दिन में आ सकता है.

गर्मी के टॉर्चर से मिलेगी राहत

जबकि रविवार को हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं, दिल्ली के लोगों के लिए हल्की बूंदाबांदी भी किसी बड़ी राहत से कम नहीं होगी क्योंकी पिछले कई दिनों से दिल्ली का पारा 45 डिग्री के पार ही रहा है. वहीं कई जगहों पर तो पारा 49 डिग्री के पार चला गया था.

दिल्ली में 49 डिग्री तापमान के साथ गर्मी के रिकॉर्ड टूटे

अगले दो दिनों तक तापमान में तेजी से इजाफा होगा. बुधवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. जबकि शुक्रवार को लू चल सकती है. हरियाणा और पंजाब में भी अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन यह सामान्य से काफी ऊपर रहा. शनिवार से लोगों का राहत मिल सकती है. दिल्ली में रविवार को 49 डिग्री तापमान के साथ गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED